Get App

MC Interview: रिकॉर्ड हाई लगाने में बाजार को कुछ और समय लग सकता है- मिलन वैष्णव

Milan Vaishnav ने कहा कि अंतत: निफ्टी नई ऊंचाई छूएगा। ये इसी महीने या या उसके बाद छुएगा यह कहना मुश्किल है। निफ्टी में 18,887 का स्तर इसके लिए इनक्रीमेंटल हाई है। 18,604 के मूल हाई लेवल को नकारा नहीं है। इसकी वजह ये है कि निफ्टी 18,600 के अपने ब्रेकआउट प्वाइंट से नीचे फिसल गया

Sunil Matkarअपडेटेड Jun 05, 2023 पर 12:54 PM
MC Interview: रिकॉर्ड हाई लगाने में बाजार को कुछ और समय लग सकता है- मिलन वैष्णव
Milan Vaishnav ने कहा आपके कुल पोर्टफोलियो में अदाणी ग्रुप के शेयर 10-12 प्रतिशत से अधिक नहीं होने चाहिए

"दो फैक्टर्स मुझे चिंतित करते हैं। पहला, VIX का हाल के दिनों में अपने सबसे निचले स्तरों में से एक के लेवल पर दिखना। दूसरी बात जो मुझे चिंतित करती है वह market breadth है। " मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च के फाउडर और टेक्निकल एनालिस्ट मिलन वैष्णव (Milan Vaishnav, CMT, MSTA, Founder and Technical Analyst of Gemstone Equity Research) ने कहा। उन्होंने आगे कहा कि VIX के लगातार निम्न स्तर बाजार के लिए अस्थायी टॉप बनाने से जुड़े होते हैं। बाजार में लगभग दो दशकों का अनुभव रखने वाले मिलन ने कहा, "मजबूत और टिकाऊ ब्रेकआउट के लिए हमें वर्तमान की तुलना में अधिक मजबूत market breadth की आवश्यकता है। इसलिए, बाजार ऑल टाइम हाई लगा सकता है लेकिन बाजार को ऐसा करने में कुछ और समय लग सकता है।"

प्रश्न: क्या चार्ट आपको बता रहे हैं कि निफ्टी ऑटो बुल रन में है?

अप्रैल 2020 में 4,580 के स्तर के पास एक बेस बनने के बाद यह सेक्टर इंडेक्स एक सेकुलर बुल रन में रहा है। प्राथमिक रुझान ऊपर की ओर बना हुआ है। सबसे हालिया रुझान तब आया है जब इंडेक्स एक एरिया फॉर्मेशन से टूट गया और यह 13,415 के स्तर से ऊपर हो गया। हालांकि मौजूदा स्तरों पर कुछ कंसोलिडेशन हो सकता है जो अच्छा होगा। वैसे यह निश्चित रूप से प्राथमिक अपट्रेंड में बना हुआ है।

प्रश्न: क्या आप उम्मीद करते हैं कि जून श्रृंखला में निफ्टी 50 रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच जाएगा या कंसोलिडेशन इंडेक्स को लंबे समय तक रिकॉर्ड ऊंचाई से दूर रखेगा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें