Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल गिर कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 61 अंकों की गिरावट और सेंसेक्स में करीब 227 अंकों की कमजोरी देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, क्रॉम्प्टन, एसजेवीएन, हिंदुस्तान कॉपर, एंजेल वन, अपोलो टायर्स, बीईएल, एनबीसीसी और टाटा टेक्नोलॉजी के शेयर बढ़त पर कारोबार करते दिखे। जबकि एनसीसी लिमिटेड, भारती एयरटेल, पतंजलि फूड्स, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक और जुबिलेंट फूड के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेड़िया ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-