MCX के शेयरों को लगे पंख, 7% उछलकर छुआ ऑल टाइम हाई; SEBI की एक मंजूरी से बंपर खरीद

MCX Share Price: MCX का शेयर एक साल में निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है। एक महीने में शेयर की कीमत लगभग 31 प्रतिशत बढ़ चुकी है। MCX ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 30 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था। रिकॉर्ड डेट 8 अगस्त है

अपडेटेड Jun 09, 2025 पर 4:34 PM
Story continues below Advertisement
SEBI ने MCX को इलेक्ट्रिसिटी डेरिवेटिव्स लॉन्च करने की इजाजत दे दी है।

MCX Stock Price: 9 जून का दिन मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया के निवेशकों के लिए शानदार रहा। MCX के शेयरों में दिन में 7.6 प्रतिशत तक का उछाल आया और NSE पर कीमत 7983.50 रुपये के ऑल टाइम हाई तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 7 प्रतिशत बढ़त के साथ 7,935 रुपये पर सेटल हुआ। तेजी की अहम वजह है कि कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI ने MCX को इलेक्ट्रिसिटी डेरिवेटिव्स लॉन्च करने की इजाजत दे दी है।

कमोडिटी एक्सचेंज ने एक बयान में कहा कि इलेक्ट्रिसिटी डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स से बिजली वितरण कंपनियों और बड़े उपभोक्ताओं को बिजली बाजार में दक्षता बढ़ाकर कीमत में अस्थिरता से बचने और कीमत से जुड़े जोखिमों को अधिक प्रभावी ढंग से मैनेज करने में मदद मिलेगी। MCX की एमडी और सीईओ प्रवीणा राय का कहना है कि रिन्यूएबल एनर्जी और खुली पहुंच वाले पावर मार्केट्स पर भारत के बढ़ते फोकस के साथ इलेक्ट्रिसिटी डेरिवेटिव्स, फिजिकल और फाइनेंशियल सेक्टर्स के बीच एक महत्वपूर्ण पुल के रूप में काम कर सकते हैं।

एक साल में MCX शेयर ने डबल किया पैसा


MCX का शेयर एक साल में निवेशकों का पैसा डबल से भी ज्यादा कर चुका है। एक महीने में शेयर की कीमत 40 प्रतिशत बढ़ चुकी है। साल 2025 में शेयर अभी तक 26 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। MCX के शेयरों का 52 वीक का ​लो 3,465.80 रुपये 7 जून 2024 को देखा गया था। शेयर 9 मार्च 2012 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। एक्सचेंज का मार्केट कैप 40400 करोड़ रुपये है।

मार्च तिमाही में मुनाफा 54 प्रतिशत बढ़ा

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में MCX ने 135.5 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। यह एक साल पहले के मुनाफे 87.9 करोड़ रुपये से 54 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 60 प्रतिशत बढ़कर 291 करोड़ रुपये हो गया। MCX ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 30 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था। इस पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। डिविडेंड के​ लिए रिकॉर्ड डेट 8 अगस्त है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

Wipro में ब्लॉक डील में 20.23 करोड़ शेयरों का लेन-देन, कीमत 2% तक उछली; कितना मोटा रहा सौदा

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।