अनाप शनाप मेडिकल बिलिंग के लिए प्राइवेट अस्पताल इंपोर्टेड उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं। मेडिकल डिवाइस बनाने वाली घरेलू कंपनियों ने सरकार से इसकी शिकायत की है। इंडस्ट्री का आरोप है कि प्राइवेट हॉस्पिटल्स बिना MRP या ज्यादा MRP वाले इंपोर्टेड डिवाइस की कीमत को जबरन मरीजों के बिल में जोड़ते हैं ताकि ज्यादा कमाई की जा सके। प्राइवेट अस्पताल में इलाज महंगा होने की एक वजह है, ग्लव्स, मास्क, पीपीई किट, सिरींज, कैनुला और नीडल्स जैसे कंज्यूमेबल्स आईटम्स जो इंपोर्टेड होते हैं। इन पर या तो MRP बढ़ा-चढ़ाकर लिखी जाती है या फिर MRP होती ही नहीं है। जबकि घरेलू कंपनियां बड़े पैमाने पर इनका उत्पादन करती हैं और सस्ते में एक्सपोर्ट भी करती हैं।
