Market Outlook: बाजार के आगे की चाल पर बात करते हुए SUNDARAM MUTUAL के EQUITY FUND MANAGER रोहित सेकसरिया का कहना है कि मैक्रो लेवल पर बाजार के लिए मिडियम से लॉन्ग टर्म के लिए काफी सकारात्मक चीजें हुई है। आरबीआई द्वारा रेट कट का असर इकोनॉमी पर 6 महीने के बाद देखने को मिलेगा। आरबीआई के एक्शन से खपत को बढ़ावा मिल सकता है। मेरा मानना है कि सितंबर से कंज्मशन में सुधार की पूरी गुंजाइश नजर आ रही है। इजराइल-ईरान के बीच सीजफायर से क्रूड ऑयल की कीमतों में दबाव का फायदा कंपनियों को मिलता दिखेगा। सभी फैक्टर्स को देखते हुए ओवरऑल बाजार में हमारा नजरिया पॉजिटिव है और बाजार मीडियम टू लॉन्ग टर्म में अच्छा करता नजर आएगा।