Get App

METAL SECTOR OUTLOOK: आनंद राठी के लीड एनालिस्ट पार्थिव झोंसा से जानें, क्या चीन की इकोनॉमी में हलचल से बढ़ेगी मेटल की डिमांड

Metal stocks: आज जेएसपीएल , हिंडाल्को, कोल इंडिया और जेएसडब्ल्यू स्टील में जोरदार तेजी देखने को मिली है। मेटल सेक्टर पर बात करते हुए पार्थिव झोंसा का कहना है कि चीन में आर्थिक पैकेज से प्रॉपर्टी सेक्टर को राहत संभव है। इस छोटी अवधि में प्रॉपर्टी सेक्टर को सपोर्ट मिलेगा। लेकिन लंबी अवधि में राहत पैकेज का खास असर नहीं होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 24, 2024 पर 6:39 PM
METAL SECTOR OUTLOOK: आनंद राठी के लीड एनालिस्ट पार्थिव झोंसा से जानें, क्या चीन की इकोनॉमी में हलचल से बढ़ेगी मेटल की डिमांड
SECTOR SCAN : पार्थिव झोंसा ने आगे कहा कि राहत पैकेज से 30-40 लाख घरों को फायदा संभव है। घरेलू डिमांड घटने से चीन स्टील बाहर डंप करता है। चीन की डंपिग से स्टील कीमतों पर दबाव बढ़ता है

Metal stocks : मेटल शेयरों में आज जोरदार चमक देखने को मिली है। दरअसल, US फेड के बाद चीन के सेंट्रल बैंक ने भी दरों में कटौती का एलान किया है। इस रेट कट से लिक्विडिटी के साथ इकोनॉमिक ग्रोथ की रफ्तार भी बढ़ेगी। जाहिर है कि इसका फायदा रियल्टी, मेटल जैसे सेक्टर को होगा। इसलिए आज सेक्टर स्कैन में सीएनबीसी-आवाज़ पर मेटल स्पेस पर खास चर्चा की जा रही है। मेटल सेक्टर के आउटलुक पर खास चर्चा के लिए आवाज़ साथ हैं आनंद राठी इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के लीड एनालिस्ट पार्थिव झोंसा (PARTHIV JHONSA) जो कि मेटल एंड माइनिंग स्पेस पर नजर रखते हैं।

आज जेएसपीएल (jspl), हिंडाल्को (hindalco), कोल इंडिया (coal india) और जेएसडब्ल्यू स्टील (jsw steel) में जोरदार तेजी देखने को मिली है। जेएसपीएल आज 20.20 रुपए यानी 1.98 फीसदी की बढ़त के साथ 1041.55 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, हिंडाल्को 27.30 रुपए यानी 3.95 फीसदी की बढ़त के साथ 717.85 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। कोल इंडिया भी 3.70 रुपए यानी 0.74 फीसदी की तेजी लेकर 505 रुपए के आसपास बंद हुआ है।

मेटल सेक्टर पर पार्थिव झोंसा की राय

मेटल सेक्टर पर बात करते हुए पार्थिव झोंसा का कहना है कि चीन में आर्थिक पैकेज से प्रॉपर्टी सेक्टर को राहत संभव है। इस छोटी अवधि में प्रॉपर्टी सेक्टर को सपोर्ट मिलेगा। लेकिन लंबी अवधि में राहत पैकेज का खास असर नहीं होगा। चीन के प्रॉपर्टी सेक्टर में 4 साल से सुस्ती का माहौल है। चीन में प्रॉपर्टी इंवेंटरी घटने पर ही मेटल डिमांड बढ़ेगी। प्रॉपर्टी बाजार की सु्स्ती दूर होने पर मेटल को फायदा होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें