Metal stocks : मेटल शेयरों में आज जोरदार चमक देखने को मिली है। दरअसल, US फेड के बाद चीन के सेंट्रल बैंक ने भी दरों में कटौती का एलान किया है। इस रेट कट से लिक्विडिटी के साथ इकोनॉमिक ग्रोथ की रफ्तार भी बढ़ेगी। जाहिर है कि इसका फायदा रियल्टी, मेटल जैसे सेक्टर को होगा। इसलिए आज सेक्टर स्कैन में सीएनबीसी-आवाज़ पर मेटल स्पेस पर खास चर्चा की जा रही है। मेटल सेक्टर के आउटलुक पर खास चर्चा के लिए आवाज़ साथ हैं आनंद राठी इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के लीड एनालिस्ट पार्थिव झोंसा (PARTHIV JHONSA) जो कि मेटल एंड माइनिंग स्पेस पर नजर रखते हैं।