Metal stocks : मेटल शेयरों में आज अच्छी तेजी है। गोल्डन क्रॉसओवर के बाद निफ्टी मेटल इंडेक्स एक फीसदी ऊपर कारोबर कर रहा है। हिंडाल्को में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। फिलहाल ये शेयर 8.50 रुपए यानी 1.26 फीसदी की बढ़त के साथ 681.15 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। JSPL में भी अच्छी तेजी है। फिलहाल ये शेयर 16.25 रुपए यानी 1.77 फीसदी की तेजी के साथ 938 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है।
