Get App

Metal stocks: गोल्डन क्रॉसओवर के बाद निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी, जानिए क्या कहती है कोटक की रिपोर्ट

Metal stocks:मेटल शेयरों में आज अच्छी तेजी है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस सेक्टर पर खास रिपोर्ट निकाली है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू फ्लैट स्टील की कीमतें मई की ऊंचाई से 4 फीसदी नीचे है। घरेलू फ्लैट स्टील की कीमतें अभी इंपोर्टेड स्टील के मुकाबले ज्यादा हैं। ग्लोबल डिमांड में सुस्ती है। सीजनल चुनौती से कीमतों पर दबाव संभव है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 1:41 PM
Metal stocks: गोल्डन क्रॉसओवर के बाद निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी, जानिए क्या कहती है कोटक की रिपोर्ट
Metal stocks:JSPL चाल पर नजर डालें तो इस शेयर ने 1 हफ्ते में 5.58 फीसदी की बढ़त दिखाई है। वहीं, 1 महीने में इसने 1.90 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है

Metal stocks : मेटल शेयरों में आज अच्छी तेजी है। गोल्डन क्रॉसओवर के बाद निफ्टी मेटल इंडेक्स एक फीसदी ऊपर कारोबर कर रहा है। हिंडाल्को में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। फिलहाल ये शेयर 8.50 रुपए यानी 1.26 फीसदी की बढ़त के साथ 681.15 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। JSPL में भी अच्छी तेजी है। फिलहाल ये शेयर 16.25 रुपए यानी 1.77 फीसदी की तेजी के साथ 938 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है।

मेटल शेयरों में आज अच्छी तेजी है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (KOTAK INST EQT) ने सेक्टर पर खास रिपोर्ट निकाली है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू फ्लैट स्टील की कीमतें मई की ऊंचाई से 4 फीसदी नीचे है। घरेलू फ्लैट स्टील की कीमतें अभी इंपोर्टेड स्टील के मुकाबले ज्यादा हैं। ग्लोबल डिमांड में सुस्ती है। सीजनल चुनौती से कीमतों पर दबाव संभव है। तिमाही दर तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में घरेलू स्टील मार्जिन में तेज रिकवरी देखने को मिल सकती है। ऑयरन ओर और कोकिंग कोयले जैसे कच्चे माल की कीमतों में गिरावट और ग्लोबल सप्लाई में कमी से आगे और गिरावट का संकेत मिल रहे हैं। कीमतों और लागतों में जारी नरमी के बीच नान-इंटीग्रेटेड कंपनियां (JSPL/JSTL) बेहतर स्थिति में दिख रही है।

बताते चले कि जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL) की प्रमोटर ग्रुप कंपनी जिंदल पावर लिमिटेड ने खुले बाजार लेनदेन के जरिए JSPL के 80,531 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करके कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। 24 जून, 2025 को स्टॉक एक्सचेंजों में की गई रेग्युलेटरी फाइलिंग के मुताबिक यह अधिग्रहण 20 जून, 2025 को हुआ था। इस अधिग्रहण के चलते इस स्टील और पावर ग्रुप में जिंदल पावर लिमिटेड की हिस्सेदारी में मामूली बढ़त हुई है,यह प्रमोटर समूह की हिस्सेदारी के कंसोलीडेशन को दर्शाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें