MFI shares: RBI ने NBFCs को दी बड़ी राहत दी है। बैंकों की ओर से NBFCs को दिए जाने वाले लोन पर रिस्क वेटेज 125 फीसदी से घटाकर वापस 100 फीसदी कर दिया गया है। इसका मतलब ये है कि ज्यादा जोखिम वाले लोन पर कुछ समय पहले कसी गई लगाम अब थोड़ा ढ़ीली कर दी गई है। नया रिस्क वेटेज 1 अप्रैल से लागू होगा। इसके अलावा कंज्यूमर क्रेडिट पर भी रिस्क वेटेज घटाया गया है। बता दें कि RBI ने नवंबर 2023 में रिस्क वेटेज बढ़ाया था। रिस्क वेटेज बढ़ने से लोन की लागत बढ़ गई थी। RBI ने क्यों बढ़ाया था रिस्क वेटेज, इसकी बात करें तो ज्यादा जोखिम वाले लोन पर लगाम कसने को लिए ये फैसला लिया गया था। रिस्की लोन की पर्याप्त प्रोविजनिंग के लिए ये फैसला लिया गया था।