Get App

MFIN के सीईओ आलोक मिश्रा ने कहा-सभी NBFC-MFI लोन पर ज्यादा इंटरेस्ट नहीं वसूल रहे

आरबीआई ने 17 अक्टूबर को चार एनबीएफसी और एनबीएफसी-एमएफआई के खिलाफ कार्रवाई की। उन पर लोन पर ज्यादा इंटरेस्ट वसूलने सहित कई नियमों के उल्लंघन के आरोप हैं। आरबीआई ने कहा है कि इन कंपनियों की प्राइसिंग पॉलिसी में गड़बड़ियां खासकर उनके वेटेड एवरेज लेंडिंग रेट (WALR) में कमियां पाई गई हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 18, 2024 पर 5:30 PM
MFIN के सीईओ आलोक मिश्रा ने कहा-सभी NBFC-MFI लोन पर ज्यादा इंटरेस्ट नहीं वसूल रहे
माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस नेटवर्क (एमफिन) के सीईओ आलोक मिश्रा ने कुछ एनबीएफसी-एमएफआई के खिलाफ आरबीआई की कार्रवाई का मतलब यह नहीं है कि समस्या पूरी इंडस्ट्री में है।

आरबीआई ने हाल में कुछ एनबीएफसी और एमएफआई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। उन पर ग्राहकों से लोन पर ज्यादा इंटरेस्ट वसूलने सहित कई दूसरे नियमों के उल्लंघन के आरोप हैं। इस बारे में माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस नेटवर्क (एमफिन) के सीईओ आलोक मिश्रा ने स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा है कि लोन पर ज्यादा इंटरेस्ट वसूलने पर कुछ एनबीएफसी-एमएफआई के खिलाफ आरबीआई की कार्रवाई का मतलब यह नहीं है कि यह समस्या पूरी इंडस्ट्री में है। उन्होंने कहा कि एमफिन नियमित रूप से मेंबर्स को इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी देता रहता है।

आरबीआई ने चार कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की है

मिश्रा ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि यह पूरे इंडस्ट्री का मसल नहीं है। यह सिर्फ कुछ एनबीएफसी या एमएफआई तक सीमित है। आरबीआई ने 17 अक्टूबर को चार एनबीएफसी और एनबीएफसी-एमएफआई के खिलाफ कार्रवाई की थी। उन्हें लोन का सैंक्शन और डिस्बर्सल नहीं करने को कहा गया था। इनमें Asirvad Micro Finance, Arohan Financial, DMI Finance और Navi Finserv शामिल हैं।

इन कंपनियों पर नियमों के उल्लंघन के हैं आरोप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें