आरबीआई ने हाल में कुछ एनबीएफसी और एमएफआई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। उन पर ग्राहकों से लोन पर ज्यादा इंटरेस्ट वसूलने सहित कई दूसरे नियमों के उल्लंघन के आरोप हैं। इस बारे में माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस नेटवर्क (एमफिन) के सीईओ आलोक मिश्रा ने स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा है कि लोन पर ज्यादा इंटरेस्ट वसूलने पर कुछ एनबीएफसी-एमएफआई के खिलाफ आरबीआई की कार्रवाई का मतलब यह नहीं है कि यह समस्या पूरी इंडस्ट्री में है। उन्होंने कहा कि एमफिन नियमित रूप से मेंबर्स को इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी देता रहता है।
