Market Outlook: 19 मई को खत्म हुए हफ्ते में बाजार में वोलैटिलिटी हावी रही। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार साप्ताहिक आधार पर 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। इस हफ्ते बाजार पर अमेरिकी डेट सीलिंग का मुद्दा हावी रहा। हालांकि कंपनियों के अच्छे नतीजों और विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीदारी ने बाजार को निचले स्तरों पर सपोर्ट दिया। हफ्ते के अंत में बीएसई सेंसेक्स 298.22 अंक या 0.48 फीसदी गिरकर 61729.68 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 111.4 अंक या 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 18203.40 पर बंद हुआ। इस महीने अब तक सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी और 0.77 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।