Get App

मिड और स्मॉलकैप ने दिग्गजों की तुलना में किया बेहतर प्रदर्शन, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market Outlook:ग्लोबल ग्रोथ में सुस्ती की संभावना कायम है भले ही महंगाई में कमी देखने को मिली हो। अगले हफ्ते भी कई कंपनियों के नतीजे आएंगे ऐसे में बाजार में स्टॉक विशेष गतिविधि देखने को मिलेगी। बाजार की नजर आगे बढ़ते हुए मानसून की गति पर भी रहेगी। अपने नवीनतम अपडेट में आईएमडी ने उम्मीद जताई है कि केरल में मानसून की शुरुआत में थोड़ी देरी हो सकती है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 20, 2023 पर 12:25 PM
मिड और स्मॉलकैप ने दिग्गजों की तुलना में किया बेहतर प्रदर्शन, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल
एंजेल वन के ओशो कृष्णन का कहना है कि जोरदार तेजी के बाद बाजार में एक करेक्शन की पहले से ही उम्मीद थी। लेकिन बाजार का ओवरऑल स्ट्रक्चर अभी भी मजबूत बना हुआ है

Market Outlook: 19 मई को खत्म हुए हफ्ते में बाजार में वोलैटिलिटी हावी रही। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार साप्ताहिक आधार पर 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। इस हफ्ते बाजार पर अमेरिकी डेट सीलिंग का मुद्दा हावी रहा। हालांकि कंपनियों के अच्छे नतीजों और विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीदारी ने बाजार को निचले स्तरों पर सपोर्ट दिया। हफ्ते के अंत में बीएसई सेंसेक्स 298.22 अंक या 0.48 फीसदी गिरकर 61729.68 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 111.4 अंक या 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 18203.40 पर बंद हुआ। इस महीने अब तक सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी और 0.77 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

बीएसई मिड-कैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ

सप्ताहिक आधार बीएसई मिड-कैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ है। वहीं, स्मॉल-कैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। जबकि लार्ज-कैप सूचकांक 0.6 फीसदी गिर कर बंद हुआ है। निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों के अब तक आए नतीजों पर नजर डालें तो इनकी आय में 9.7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है, जो 10.6 फीसदी के अनुमान से कम है। जबकि निफ्टी 500 की आय में अनुमानित 8.9 फीसदी की तुलना में 11.7 फीसदी की बढ़त हुई है। ये मिड और स्मॉल-कैप के बेहतर प्रदर्शन का संकेत है।

निफ्टी फार्मा इंडेक्स 3 फीसदी भागा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें