Mid-day Mood : 22 अगस्त को बाजार में निचले स्तरों से काफी अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। निफ्टी 19400 के ऊपर टिके रहने के लिए जोरदार कोशिश कर रहा है। 1:15 बजे के आसपास सभी अहम इंडेक्स दिन के हाई के करीब कारोबार कर रहे थे। दोपहर में लगभग 1968 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही थी। जबकि 1054 शेयरों में गिरावट थी। वहीं, 121 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। फिलहाल निफ्टी 43.45 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 19439.90 के स्तर पर दिख रहा था। वहीं सेंसेक्स 179.03 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 65399.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।