Get App

मिड-डे मूड : बाजार दिन के ऊपरी स्तरों के करीब, बैंकिग और मिडकैप शेयर चमके

Mid-day Mood : इस समय बहुत सारे संस्थागत और रिटेल निवेशक मिड और स्मॉल कैप में पैसे डाल रहे हैं। लेकिन मिड और स्मॉलकैप का वैल्यूशन अब थोड़ा महंगा होता दिख रहा है। ऐसे में अब निवेशकों को मिड और स्मॉलकैप स्पेस में कम कीमत वाले शेयरों में निवेश करते समय सावधान रहने की जरूरत होगी। मिडकैप स्पेस में सीजी कंज्यूमर और जीएमआर एयरपोर्ट में 4 फीसदी और 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Aug 23, 2023 पर 1:48 PM
मिड-डे मूड : बाजार दिन के ऊपरी स्तरों के करीब, बैंकिग और मिडकैप शेयर चमके
Mid-day Mood : निफ्टी ने पिछले तीन कारोबारी सत्रों में डेली चार्ट पर दो बार दोजी पैटर्न बनाया है,जो बाजार में अनिर्णय की स्थिति का संकेत देता है

Mid-day Mood : 22 अगस्त को बाजार में निचले स्तरों से काफी अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। निफ्टी 19400 के ऊपर टिके रहने के लिए जोरदार कोशिश कर रहा है। 1:15 बजे के आसपास सभी अहम इंडेक्स दिन के हाई के करीब कारोबार कर रहे थे। दोपहर में लगभग 1968 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही थी। जबकि 1054 शेयरों में गिरावट थी। वहीं, 121 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। फिलहाल निफ्टी 43.45 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 19439.90 के स्तर पर दिख रहा था। वहीं सेंसेक्स 179.03 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 65399.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

स्मॉलकैप का वैल्यूशन अब थोड़ा महंगा, रहें सावधान

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के डॉ. वीके विजयकुमार का कहना है कि इस समय बहुत सारे संस्थागत और रिटेल निवेशक मिड और स्मॉल कैप में पैसे डाल रहे हैं। लेकिन मिड और स्मॉलकैप का वैल्यूशन अब थोड़ा महंगा होता दिख रहा है। ऐसे में अब निवेशकों को मिड और स्मॉलकैप स्पेस में कम कीमत वाले शेयरों में निवेश करते समय सावधान रहने की जरूरत होगी।

मिडकैप स्पेस में सीजी कंज्यूमर और जीएमआर एयरपोर्ट में 4 फीसदी और 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। ये स्टॉक आज मिडकैप के टॉप गनरों में शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें