Mid-day Mood : 16 अक्टूबर के दोपहर के कारोबारी सत्र में बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहे हैं। मध्य पूर्व में हो रहे युद्ध के चलते निवेशक जोखिम लेने से बच रहे हैं। ऐसे में मार्केट का सेंटीमेंट खराब हुआ है। बढ़ते जियोपॉलिटिकल तनाव के बीच तेल की बढ़ती कीमतें, दूसरी तिमाही के नतीजे, मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़े, सोने की कीमतें और दूसरे ग्लोबल संकेतों पर बाजार की नजरें बनी हुई हैं। दोपहर 02:00 बजे के आसपास सेंसेक्स 10.05 अंक या 0.02 फीसदी बढ़कर 66292.79 पर और निफ्टी 16.50 अंक या 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 19767.50 पर कारोबार कर रहा था। लगभग 1871 शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही थी। जबकि 1410 शेयर गिरे थे। वहीं, 130 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
