Get App

Mid-day Mood : मध्य-पूर्व के संघर्ष के बीच बाजार की चाल सपाट, निफ्टी 19750 के ऊपर

Mid-day Mood : वौलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में 2.8 फीसदी की उछाल के बावजूद, ब्रॉडर मार्केट हरे रंग में कारोबार कर रहे हैं। सेक्टर के लिहाज से देखें ते निफ्टी बैंक सपाट कारोबार कर रहा था, पीएसयू बैंक में लगभग 1 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल और ऑटो बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। रियल्टी और फार्मा शेयर बाजार में कमजोरी है। जबकि निफ्टी आईटी में सपाट कारोबार हो रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2023 पर 2:55 PM
Mid-day Mood : मध्य-पूर्व के संघर्ष के बीच बाजार की चाल सपाट, निफ्टी 19750 के ऊपर
तमिलनाडु राज्य परिवहन अंडरटेकिंग से 1666-बस का ऑर्डर मिलने के बाद 16 अक्टूबर को सुबह के कारोबार में अशोक लीलैंड के शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई

Mid-day Mood : 16 अक्टूबर के दोपहर के कारोबारी सत्र में बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहे हैं। मध्य पूर्व में हो रहे युद्ध के चलते निवेशक जोखिम लेने से बच रहे हैं। ऐसे में मार्केट का सेंटीमेंट खराब हुआ है। बढ़ते जियोपॉलिटिकल तनाव के बीच तेल की बढ़ती कीमतें, दूसरी तिमाही के नतीजे, मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़े, सोने की कीमतें और दूसरे ग्लोबल संकेतों पर बाजार की नजरें बनी हुई हैं। दोपहर 02:00 बजे के आसपास सेंसेक्स 10.05 अंक या 0.02 फीसदी बढ़कर 66292.79 पर और निफ्टी 16.50 अंक या 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 19767.50 पर कारोबार कर रहा था। लगभग 1871 शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही थी। जबकि 1410 शेयर गिरे थे। वहीं, 130 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वीके विजयकुमार का कहना है कि इजरायल-हमास संघर्ष के और फैलने की चिंताओं के कारण ब्रेंट क्रूड में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और यह 90 डॉलर से ऊपर पहुंच गया है। सेफ-हेवेन बाइंग के चलते सोना भी 1900 डॉलर से ऊपर चला गया है। बाजार की चिंता जांचने वाला CBOE VIX इंडेक्स 19 से ऊपर चला गया है। जियोपॉलिटिक अनिश्चितता के कारण समय की मांग है कि निवेशक सतर्क रहें।

उन्होंने आगे कहा कि इस अनिश्चित समय में नकदी को बचा कर रखना एक अच्छी रणनीति होगी। सावधानी के उपाय के तौर पर पोर्टफोलियो में कैश कम्पोनेंट को बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, ऐसा करने से निवेशकों को बाजार में बड़ी गिरावट आने पर खरीदारी करने में मदद मिलेगी। यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि कभी भी बड़ी गिरावट हो सकती है क्योंकि वैल्यूएशन काफी ज्यादा हो गया है। कच्चे तेल में तेजी से पेंट, टायर और एविएशन शेयरों पर दबाव रहेगा। आज एचडीएफसी बैंक के नतीजों पर भी बाजार की नजर रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें