गुरुवार, 19 जून का दिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा। निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 1,000 अंकों के करीब नीचे आया, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स ने 2% की गिरावट देखी।BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 1.77 प्रतिशत और मिडकैप इंडेक्स 1.64 प्रतिशत फिसला। इस दौरान कई शेयरों ऐसे रहे, जिन्होंने 10 प्रतिशत तक की गिरावट भी देखी। ब्रॉडर मार्केट्स में कौन से शेयर गुरुवार को टॉप लूजर बनकर उभरे, आइए जानते हैं...