Get App

10% तक फिसले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर, टॉप लूजर्स में Mobikwik, Minda Corp समेत ये नाम शामिल

Midcap and Smallcap Stocks Crash: गुरुवार को शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स 82.79 अंक और एनएसई निफ्टी 18.80 अंक नीचे आया। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 19, 2025 पर 5:31 PM
10% तक फिसले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर, टॉप लूजर्स में Mobikwik, Minda Corp समेत ये नाम शामिल
Prime Focus का स्टॉक BSE स्मॉलकैप इंडेक्स पर टॉप लूजर साबित हुआ।

गुरुवार, 19 जून का दिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा। निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 1,000 अंकों के करीब नीचे आया, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स ने 2% की गिरावट देखी।BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 1.77 प्रतिशत और मिडकैप इंडेक्स 1.64 प्रतिशत फिसला। इस दौरान कई शेयरों ऐसे रहे, जिन्होंने 10 प्रतिशत तक की गिरावट भी देखी। ब्रॉडर मार्केट्स में कौन से शेयर गुरुवार को टॉप लूजर बनकर उभरे, आइए जानते हैं...

Prime Focus

यह स्टॉक बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स पर टॉप लूजर साबित हुआ। दिन में इसने 10 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी और 117.85 रुपये के लो तक चला गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 7 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 121.80 रुपये पर सेटल हुआ। स्टॉक पर वॉल्यूम इसके 20-डे एवरेज से 15% अधिक रहा।कंपनी का मार्केट कैप 3600 करोड़ रुपये से ज्यादा है। पिछले एक महीने में शेयर 25 प्रतिशत से ज्यादा ​की गिरावट देख चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें