स्टॉक मार्केट्स में गिरावट के बीच आने वाली हर तेजी स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स पर भारी पड़ेगी। यह कहना है इंडियाचार्ट्स डॉट कॉम के फाउंडर रोहित श्रीवास्तव का। सीएनबीसी-टीवी18 के साथ बातचीत में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि मार्केट काफी ज्यादा ओवरसोल्ड है। लगातार पांचवें सत्र 11 फरवरी को मार्केट में गिरावट आई। मिडकैप और स्मॉलकैप की ज्यादा पिटाई हुई। सिर्फ दो दिन में मिडकैप और स्मॉलकैप 6-6 फीसदी टूट चुके हैं।