इजराइल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ जमीनी हमले शुरू कर दिए हैं। वह अमेरिका, यूरोपीय संघ सहित दुनिया के ताकतवर देशों की संघर्षविराम की अपील अनसुनी कर दी है। मिडिलईस्ट में लगातार खराब हो रहे हालात ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। अब तक स्टॉक मार्केट्स पर मध्यपूर्व में टेंशन का असर नहीं पड़ा है। इंडियन मार्केट्स के प्रमुख सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब बने हुए हैं। लेकिन, एनालिस्ट्स का कहना है कि अगर इजराइल को रोका नहीं गया तो मध्यपूर्व की यह चिंगारी बड़ा दावानल बन सकती है। इसकी आंच में शेयर बाजार भी झुलस सकता है। खासकर क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल पूरा खेल बिगाड़ सकता है।