FMCG सेक्टर की कंपनी Mishtann Foods के शेयरों में आज 28 अक्टूबर को इंट्राडे में करीब 6 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 14.19 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने FY25 की सितंबर तिमाही में मजबूत नतीजे घोषित किए हैं। इस खबर के बीच आज कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,529 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 26.37 रुपये और 52-वीक लो 12.24 रुपये है।
