Get App

Mishtann Foods के शेयरों में तेजी, Q2 नतीजों के बाद जमकर हुई खरीदारी

Q2FY25 में फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी Mishtann Foods का नेट प्रॉफिट 21.89 फीसदी बढ़कर 106.57 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल की समान तिमाही में 87.43 करोड़ रुपये था। तिमाही के लिए कंपनी की बिक्री ₹341.88 करोड़ रही, जो कि Q2FY24 में ₹318.40 करोड़ से 7.37 फीसदी अधिक है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2024 पर 9:15 PM
Mishtann Foods के शेयरों में तेजी, Q2 नतीजों के बाद जमकर हुई खरीदारी
FMCG सेक्टर की कंपनी Mishtann Foods के शेयरों में आज 28 अक्टूबर को इंट्राडे में करीब 6 फीसदी तक की तेजी देखी गई।

FMCG सेक्टर की कंपनी Mishtann Foods के शेयरों में आज 28 अक्टूबर को इंट्राडे में करीब 6 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 14.19 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने FY25 की सितंबर तिमाही में मजबूत नतीजे घोषित किए हैं। इस खबर के बीच आज कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,529 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 26.37 रुपये और 52-वीक लो 12.24 रुपये है।

कैसे रहे Mishtann Foods के नतीजे

Q2FY25 में फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी Mishtann Foods का नेट प्रॉफिट 21.89 फीसदी बढ़कर 106.57 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल की समान तिमाही में 87.43 करोड़ रुपये था। तिमाही के लिए कंपनी की बिक्री ₹341.88 करोड़ रही, जो कि Q2FY24 में ₹318.40 करोड़ से 7.37 फीसदी अधिक है।

कंपनी के EBITDA में भी अच्छी ग्रोथ देखी गई, जो सालाना 20 फीसदी बढ़कर ₹108.36 करोड़ हो गया। इस सुधार के साथ ही EBITDA मार्जिन में भी उछाल आया, जो कि Q2FY24 में 28.44 फीसदी से बढ़कर Q2FY25 में 31.69 फीसदी हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें