Get App

ड्रोन, मिसाइल, जेट फाइटर्स देश में ही बनाने के सरकार के फैसले से इन कंपनियों के शेयरों को लगेंगे पंख

पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में इंडिया में बने डिफेंस इक्विपमेंट की जो क्षमता देखने को मिली है, उस पर पूरी दुनिया का ध्यान गया है। अब समुद्री जहाज से लेकर फाइटर प्लेन बनाने के मामले में भारतीय कंपनियों की क्षमता पूरी दुनिया जान गई है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड May 21, 2025 पर 6:00 PM
ड्रोन, मिसाइल, जेट फाइटर्स देश में ही बनाने के सरकार के फैसले से इन कंपनियों के शेयरों को लगेंगे पंख
सरकार ने हाल में 54,000 करोड़ रुपये के डिफेंस ऑर्डर्स को मंजूरी दी है।

डिफेंस कंपनियों के शेयरों को पंख लगने जा रहे हैं। इनमें मिसाइल से लेकर फाइटर प्लेन बनाने वाली कंपनियां शामिल हैं। पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में इंडिया में बने डिफेंस इक्विपमेंट की जो क्षमता देखने को मिली है, उस पर पूरी दुनिया का ध्यान गया है। अब समुद्री जहाज से लेकर फाइटर प्लेन बनाने के मामले में भारतीय कंपनियों की क्षमता पूरी दुनिया जान गई है। आइए इन कंपनियों और उनके भविष्य का बारे में जानते हैं।

Mazagon Dock की ऑर्डरबुक 36000 करोड़ की

Cochin Shipyard और Mazagon Dock जैसी कंपनियों के पास एडवान्स एयरक्राफ्ट करियर और सबमरिंस बनाने की जबर्दस्त क्षमता है। Mazagon Dock की नजरें बड़े ऑर्डर पर हैं, जिनमें नेक्स्ट जेनरेशन Corvettes, Destroyes, पी-751 सबमरिंस और स्टील्थ फ्रिगेट्स शामिल हैं। ये ऑर्डर्स 2.46 लाख करोड़ रुपये के हो सकते हैं। कंपनी की ऑर्डरबुक पहले से 36,000 करोड़ रुपये की है। इससे आगे कंपनी के रेवेन्यू का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Solar Industries को नागशस्त्र ड्रोन की 480 यूनिट्स का ऑर्डर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें