ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट शुरुआत हुई है। एशिया में निक्कई डेढ परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। 7 अक्टूबर तक चीन के बाजार बंद रहेंगे । उधर कल अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे। फेड चेयरमैन जेरॉम पॉवेल ने चौथाई परसेंट कटौती के संकेत दिए। अमेरिकी बाजार कल बढ़त के साथ बंद हुए । सालों में पहली बार बाजार सितंबर में बढ़त के साथ बंद हुए। S&P500, नैस्डैक इंडेक्स लगातार चौथी तिमाही में बढ़त के साथ बंद हुए। Q3 में S&P500 का मार्केट कैप $2.5 लाख करोड़ बढ़ा है।
