Get App

MM Forgings का शेयर 13% तक भागा, बोनस शेयर और डिविडेंड की आस में जमकर खरीद

MM Forgings Stock Price: एमएम फोर्जिंग्स लिमिटेड ने आखिरी बार साल 2018 में बोनस शेयर जारी किए थे। कंपनी ने तब हर एक मौजूदा शेयर पर एक शेयर, यानि कि 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिया था। कंपनी ने शेयरधारकों को सबसे ज्यादा डिविडेंड पिछले दो साल में दिया है। 27 मई को सुबह बीएसई पर शेयर बढ़त के साथ 1211.65 रुपये पर खुला

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 27, 2024 पर 4:14 PM
MM Forgings का शेयर 13% तक भागा, बोनस शेयर और डिविडेंड की आस में जमकर खरीद
बोनस शेयर और डिविडेंड की आस में एमएम फोर्जिंग्स के स्टॉक में जमकर खरीद हो रही है।

MM Forgings Share Price: एमएम फोर्जिंग्स के शेयरों में 27 मई को 15 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली और कीमत 52 सप्ताह के नए हाई को छू गई। हालांकि बाद में तेजी 13 प्रतिशत के दायरे में सिमट गई। कंपनी पिछले 6 साल में पहली बार अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने पर विचार करने वाली है। इसके लिए कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 29 मई को होगी। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि इस दिन एमएम फोर्जिंग्स के मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के वित्तीय नतीजे भी जारी किए जाएंगे। साथ ही शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा पर भी विचार किया जाएगा।

बोनस शेयर और डिविडेंड की आस में एमएम फोर्जिंग्स के स्टॉक में जमकर खरीद हुई। 27 मई को सुबह बीएसई पर शेयर बढ़त के साथ 1211.65 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 15.68 प्रतिशत तक चढ़कर 52 सप्ताह के नए हाई 1301.95 को छू गया गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 12.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1268.80 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 3000 करोड़ रुपये पर है।

Nazara Technologies Block Deal: प्रमोटर ने बेचे 48.84 लाख शेयर, कीमत 4% तक चढ़ी

आखिरी बार 2018 में जारी किया था बोनस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें