MM Forgings Share Price: एमएम फोर्जिंग्स के शेयरों में 27 मई को 15 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली और कीमत 52 सप्ताह के नए हाई को छू गई। हालांकि बाद में तेजी 13 प्रतिशत के दायरे में सिमट गई। कंपनी पिछले 6 साल में पहली बार अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने पर विचार करने वाली है। इसके लिए कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 29 मई को होगी। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि इस दिन एमएम फोर्जिंग्स के मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के वित्तीय नतीजे भी जारी किए जाएंगे। साथ ही शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा पर भी विचार किया जाएगा।
