Mobikwik Shares: डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी 'वन मोबीक्विक सिस्टम्स लिमिटेड' के शेयर सोमवार 17 मार्च को क्रैश हो गए। शुरुआती कारोबार में इसका भाव 15 फीसदी तक गिरकर 231.10 रुपये के नए 2-वीक लो पर पहुंच गया। यह गिरावट कंपनी के तीन महीने की IPO लॉक-इन अवधि समाप्त होने के बाद आई।