Get App

Mobikwik Shares: मोबिक्विक का शेयर हुआ क्रैश, एक झटके में 15% टूटा भाव, इस कारण आई बड़ी गिरावट

Mobikwik Shares: डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी 'वन मोबीक्विक सिस्टम्स लिमिटेड' के शेयर सोमवार 17 मार्च को क्रैश हो गए। शुरुआती कारोबार में इसका भाव 15 फीसदी तक गिरकर 231.10 रुपये के नए 2-वीक लो पर पहुंच गया। यह गिरावट कंपनी के तीन महीने की IPO लॉक-इन अवधि समाप्त होने के बाद आई

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 17, 2025 पर 11:00 AM
Mobikwik Shares: मोबिक्विक का शेयर हुआ क्रैश, एक झटके में 15% टूटा भाव, इस कारण आई बड़ी गिरावट
Mobikwik share price: शेयर अपने पोस्ट-लिस्टिंग हाई 698 रुपये से अब तक 65% तक टूट चुका है

Mobikwik Shares: डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी 'वन मोबीक्विक सिस्टम्स लिमिटेड' के शेयर सोमवार 17 मार्च को क्रैश हो गए। शुरुआती कारोबार में इसका भाव 15 फीसदी तक गिरकर 231.10 रुपये के नए 2-वीक लो पर पहुंच गया। यह गिरावट कंपनी के तीन महीने की IPO लॉक-इन अवधि समाप्त होने के बाद आई।

क्यों गिरे Mobikwik के शेयर?

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोबिक्विक के 46 लाख शेयर (कंपनी की कुल इक्विटी हिस्सेदारी का 6%) अब तीन महीने की शेयरहोल्डिंग लॉक-इन अवधि खत्म होने के बाद सोमवार 17 मार्च से शेयर बाजार में कारोबार के लिए उपलब्ध हो गए हैं। हालांकि लॉक-इन खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि ये सभी शेयर तुरंत बिक जाएंगे, लेकिन इस खबर ने निवेशकों में घबराहट जरूर बढ़ा दी।

Mobikwik के शेयर पिछले हफ्ते अपने 279 रुपये के IPO प्राइस से भी नीचे गिर गए थे। अब आज इसमें और गिरावट देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें