Get App

5 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में रिकवरी का मूड, दिग्गज एक्सपर्ट्स ने कोफोर्ज, ट्रेंट, इंडियन होटल्स, Syrma SGS Tech में कराई ट्रेंडिंग

Coforge के स्टॉक में Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 8200 के स्ट्राइक वाली कॉल 121 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 250 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 70 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2024 पर 11:41 AM
5 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में रिकवरी का मूड, दिग्गज एक्सपर्ट्स ने कोफोर्ज, ट्रेंट, इंडियन होटल्स, Syrma SGS Tech में कराई ट्रेंडिंग
Syrma SGS Tech पर Asit C Mehta Investment के सिद्धार्थ भामरे ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 549 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: लगातार 5 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में रिकवरी का मूड नजर आया। सुबह के दौरान निफ्टी करीब 50 प्वाइंट सुधरकर 23600 के ऊपर निकलता दिखा। बैंक निफ्टी में तेजी ज्यादा दिख रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप में एक परसेंट से ज्यादा की मजबूत नजर आये। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिवांगी सरडा ने कोफोर्ज पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि मानस जायसवाल ने ट्रेंट पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए इंडियन होटल्स पर दांव लगाया। जबकि सिद्धार्थ भामरे ने सिरमा एसजीएस टेक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Coforge

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने Coforge के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 8200 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 121 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 250 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 70 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Trent

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Trent में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Trent में 6416 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें फ्यूचर में 6175 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 6571 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें