Get App

बाजार में अभी और दिख सकता है कंसोलिडेशन, ई-कॉर्मस से जुड़ी कंपनियों में अच्छी ग्रोथ संभव - अभय अग्रवाल

अभय अग्रवाल ने कहा कि मौजूदा समय में बाजार में बना दबाव कई कारणों के चलते आया है। आरबीआई के रेट कट और बजट में टैक्स कटौती के ऐलान से बाजार उम्मीद लगा कर चल रहा था कि कंज्मशन में ग्रोथ आएगी। जो हमें एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल एस्टेट के नतीजों में देखने को मिलेगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अभी तक अर्निंग में उसका कोई इपेक्ट नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि डीआईआई ने अपना काफी कैश इस्तेमाल कर लिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 6:31 PM
बाजार में अभी और दिख सकता है कंसोलिडेशन, ई-कॉर्मस से जुड़ी कंपनियों में अच्छी ग्रोथ संभव - अभय अग्रवाल
एफएमसीजी स्पेस से बेहतर डोमेस्टिक कंजमशन स्पेस में बेहतर मौके मिलेगे। एफएमसीजी मैन्युफैक्चरर्स से ई-कॉमर्स कंपनीज़ बेटर प्रॉक्सी हैं।

PIPER SERICA के फाउंडर और फंड मैनेजर अभय अग्रवाल ने कहा कि मौजूदा समय में बाजार में बना दबाव कई कारणों के चलते आया है। आरबीआई के रेट कट और बजट में टैक्स कटौती के ऐलान से बाजार उम्मीद लगा कर चल रहा था कि कंज्मशन में ग्रोथ आएगी। जो हमें एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल एस्टेट के नतीजों में देखने को मिलेगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अभी तक अर्निंग में उसका कोई इपेक्ट नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि डीआईआई ने अपना काफी कैश इस्तेमाल कर लिया है। एफआईआई की बिकवाली, टैरिफ को लेकर भी बनी चिंता , बॉन्ड यील्ड और ड़ॉलर में मजबूती के चलते आने वाले 1-2 महीनों में बाजार में दबाव बना रहेगा।

ई-कॉर्मस से जुड़ी कंपनियों में अच्छी ग्रोथ संभव

टैरिफ के प्रेशर इस सेक्टर के फेवर में काम करेगा और वह सेक्टर हैं EMS सेक्टर। Syrma SGS Tech, kaynes Tech,डिक्सन में इसका असर नहीं दिखेगा। वहीं ई-कॉर्मस से जुड़ी कंपनियों में अच्छी ग्रोथ संभव है। कंपनियां चाहें वो डिलवरी में हो, इंश्योरेंस जैसे सेक्टर के लिए फायदेमंद होगा। वहीं बैंक स्पेस में भी आगे अच्छी ग्रोथ की संभावना है।

ई-कॉमर्स कंपनियों में निवेश करें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें