PIPER SERICA के फाउंडर और फंड मैनेजर अभय अग्रवाल ने कहा कि मौजूदा समय में बाजार में बना दबाव कई कारणों के चलते आया है। आरबीआई के रेट कट और बजट में टैक्स कटौती के ऐलान से बाजार उम्मीद लगा कर चल रहा था कि कंज्मशन में ग्रोथ आएगी। जो हमें एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल एस्टेट के नतीजों में देखने को मिलेगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अभी तक अर्निंग में उसका कोई इपेक्ट नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि डीआईआई ने अपना काफी कैश इस्तेमाल कर लिया है। एफआईआई की बिकवाली, टैरिफ को लेकर भी बनी चिंता , बॉन्ड यील्ड और ड़ॉलर में मजबूती के चलते आने वाले 1-2 महीनों में बाजार में दबाव बना रहेगा।
