Get App

इस हफ्ते 250 से ज्यादा स्मॉलकैप्स 10-41% बढ़े, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा बाजार

इस हफ्ते बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स 6 प्रतिशत चढ़ा। इस इंडेक्स के 267 स्टॉक्स ने डबल डिजिट रिटर्न कमा कर दिया। नेशनल फर्टिलाइजर्स, आशापुरा माइनकेम, वी2 रिटेल, जीआरएम ओवरसीज, लांसर कंटेनर लाइन्स, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस और पूनावाला फिनकॉर्प जैसे शेयरों में 25 से 41 प्रतिशत की तेजी नजर आई

Rakesh Patilअपडेटेड Dec 31, 2022 पर 2:21 PM
इस हफ्ते 250 से ज्यादा स्मॉलकैप्स 10-41% बढ़े, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा बाजार
Motilal Oswal Financial Services के सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि हम नए साल 2023 में हमें उम्मीद है कि निकट अवधि में बाजार एक दायरे में कारोबार करता हुआ नजर आयेगा

भारतीय इक्विटी बेंचमार्क ने 30 दिसंबर को तेजी से वापसी की। बाजार ने 3 हफ्ते की गिरावट के सिलसिले को तोड़ दिया। इसने 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल की। चीन द्वारा कोविड प्रतिबंधों में ढील ने भी निवेशकों का विश्वास बढ़ाया। पिछले हफ्ते के लिए बीएसई सेंसेक्स 995.45 अंक या 1.66 प्रतिशत बढ़कर 60,840.74 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 298.5 अंक या 1.67 प्रतिशत बढ़कर 18,105.3 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी हफ्ते के दौरान, बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स (BSE Small-cap index) 6 प्रतिशत बढ़ा। मिड-कैप इंडेक्स (Mid-cap index) में 3.6 प्रतिशत की बढ़त रही। लार्ज-कैप इंडेक्स (Large-Cap index) में 2.2 प्रतिशत की बढ़त रही।

बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स 6 प्रतिशत बढ़ा। इसमें शामिल 267 स्टॉक्स ने डबल डिजिट रिटर्न दिया। जीआरएम ओवरसीज, लांसर कंटेनर लाइन्स, नेशनल फर्टिलाइजर्स, आशापुरा माइनकेम, वी2 रिटेल, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस और पूनावाला फिनकॉर्प जैसे स्टॉक्स में 25 से 41 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली।

हालांकि मोरपेन लेबोरेटरीज, नेक्टर लाइफसाइंसेज, आईओएल केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स, सिनकॉम फॉर्म्युलेशन, न्यूरेका, केबीसी ग्लोबल में 6-11 प्रतिशत की गिरावट नजर आई।

Motilal Oswal Financial Services के सिद्धार्थ खेमका की अगले हफ्ते के लिए बाजार पर राय:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें