विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी रहने और अमेरिकी टैरिफ से जुड़ी चिंताओं के बीच शुक्रवार, 8 अगस्त को शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स 765.47 अंक या 0.95 प्रतिशत गिरकर 79,857.79 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 232.85 अंक या 0.95 प्रतिशत गिरकर 24,363.30 पर बंद हुआ। बाजार में लगातार छठे कारोबारी सप्ताह में गिरावट दर्ज की गई। पूरे हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 742.12 अंक या 0.92 प्रतिशत और एनएसई निफ्टी 202.05 अंक या 0.82 प्रतिशत के नुकसान में रहा।
