Get App

Market Outlook: बीते सप्ताह 10-24% तक लुढ़क गए 40 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयर, आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market Outlook: विदेशी संस्थागत निवेशकों ने लगातार छठे सप्ताह अपनी बिकवाली जारी रखी। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 16वें सप्ताह में अपनी खरीदारी जारी रखी। BSE स्मॉल-कैप इंडेक्स लगभग 2 प्रतिशत लुढ़क गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 10, 2025 पर 4:41 PM
Market Outlook: बीते सप्ताह 10-24% तक लुढ़क गए 40 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयर, आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल
ब्रॉडर इंडेक्स ने फ्रंटलाइन इंडेक्स की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया और लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट जारी रही।

विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी रहने और अमेरिकी टैरिफ से जुड़ी चिंताओं के बीच शुक्रवार, 8 अगस्त को शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स 765.47 अंक या 0.95 प्रतिशत गिरकर 79,857.79 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 232.85 अंक या 0.95 प्रतिशत गिरकर 24,363.30 पर बंद हुआ। बाजार में लगातार छठे कारोबारी सप्ताह में गिरावट दर्ज की गई। पूरे हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 742.12 अंक या 0.92 प्रतिशत और एनएसई निफ्टी 202.05 अंक या 0.82 प्रतिशत के नुकसान में रहा।

ब्रॉडर इंडेक्स ने फ्रंटलाइन इंडेक्स की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया और लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट जारी रही। बीएसई लार्ज-कैप और मिड-कैप इंडेक्स में 1-1 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स लगभग 2 प्रतिशत लुढ़क गया। इस बीच 40 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयर 10-24% लुढ़क गए। साथ ही 40 से ज्यादा शेयर 6-22 प्रतिशत तक उछल गए।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने लगातार छठे सप्ताह अपनी बिकवाली जारी रखी और 10,652.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 16वें सप्ताह में अपनी खरीदारी जारी रखी और 33,608.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। अगस्त में अब तक, FII ने 14,018.87 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं और DII ने 36,795.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें