27 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में भारतीय इक्विटी मार्केट 2 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ है। पिछले हफ्ते यूनियन बजट के पहले निवेशक काफी सतर्क नजर आए। बता दें कि 1 फरवरी को भारत का यूनियन बजट पेश किया जाएगा। इसके साथ ही अमेरिका में यूएस फेड की मीटिंग भी होगी। जिस पर बाजार की नजरें होंगी। 27 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 1290.87 अंक यानी 2.12 फीसदी की गिरावट के साथ 59330.09 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 432.3 अंक यानी 2.34 फीसदी की गिरावट के साथ 17604.35 के स्तर पर बंद हुआ।