मोतीलाल ओसवाल और रामदेव अग्रवाल ने व्यक्तिगत रूप से क्विक कॉमर्स यूनिकॉर्न जेप्टो में 5-5 करोड़ डॉलर के शेयर खरीदे हैं। ये दोनों मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) के फाउंडर हैं। मनीकंट्रोल को इस खरीद की बात, मामले की जानकारी रखने वाले लोगों से पता चली है। 10 करोड़ डॉलर की कुल सेकेंडरी शेयर बिक्री ऐसे समय में हुई है, जब जेप्टो डोमेस्टिक ओनरशिप को बढ़ा रही है। कंपनी एक ऐसी फर्म बनना चाहती है, जिसका मालिकाना हक मुख्य रूप से भारतीय निवेशकों के पास हो।