ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज ने वेदांत फैशन लिमिटेड (Vedant Fashions Ltd (VFL) पर खरीद रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया। इसके लक्ष्य मूल्य को बढ़ाकर 1400 रुपये कर दिया। इसका ये स्तर मौजूदा बाजार मूल्य से 27 प्रतिशत अधिक है। यानी कि ब्रोकरेज हाउस को इस स्टक में 27 प्रतिशत तेजी की उम्मीद है। वेदांत फैशन का कारोबार पूरे भारत में होता है। कंपनी के पास 250 शहरों 640 स्टोर का फैला हुआ नेटवर्क है। एथनिक वियर के बड़े बाजार में लगभग 20 प्रतिशत सेगमेंट में ब्रांडेड कारोबार होता है। इसके बावजूद VFL उद्योग में एक अहम खिलाड़ी के रूप में उभरा है।