Get App

गिरते शेयर बाजार में कहां पैसे लगाएं? मोतीलाल ओसवाल ने चुने 12 लार्जकैप शेयर, दिला सकते हैं बड़ा मुनाफा

Stocks to BUY: मोतीलाल ओसवाल का कहना है भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ महीनों में भारी गिरावट देखी गई है, लेकिन अब ये गिरावट अपने अंतिम चरण में हो सकती है। ब्रोकरेज का कहना है कि बाजार की गिरावट ने कई मजबूत कंपनियों के शेयरों को आकर्षक स्तर पर ला दिया है, जिनमें अब निवेश के मौके दिखाई दे रहे हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Mar 12, 2025 पर 6:20 PM
गिरते शेयर बाजार में कहां पैसे लगाएं? मोतीलाल ओसवाल ने चुने 12 लार्जकैप शेयर, दिला सकते हैं बड़ा मुनाफा
Stocks to BUY: मोतीलाल ओसवाल ने कुल 12 लार्जकैप कंपनियों का अपने टॉप पिक्स में शामिल किया है

गिरते शेयर बाजार में कहां पैसे लगाएं? अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की एक रिपोर्ट आपके काम आ सकती है। ब्रोकरेज का कहना है भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ महीनों में भारी गिरावट देखी गई है, लेकिन अब ये गिरावट अपने अंतिम चरण में हो सकती है। ब्रोकरेज का कहना है कि बाजार की गिरावट ने कई मजबूत कंपनियों के शेयरों को आकर्षक स्तर पर ला दिया है, जिनमें अब निवेश के मौके दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही इस मोतीलाल ओसवाल नेअपने पंसदीदा शेयरों की लिस्ट भी जारी की है।

मोतीलाल ओसवाल ने रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय शेयर बाजार में अच्छा खासा करेक्शन आ चुका है और अब इसमें रिकवरी की उम्मीद दिखाई दे रही है। ब्रोकरेज ने कुछ ऐसे ही मजबूत कंपनियों के शेयरों को चुना है जो हाल ही में गिरावट के शिकार हुए हैं, लेकिन उनके कमाई की क्षमता, बिजनेस ग्रोथ और मैनेजमेंट क्वालिटी को देखते हुए आने वाले समय में इनमें उछाल देखने को मिल सकता है। इसमें लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट की भी कंपनियां शामिल हैं।

मोतीलाल ओसवाल ने कुल 12 लार्जकैप कंपनियों का अपने टॉप पिक्स में शामिल किया है। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), लार्सन एंड टुब्रो (L&T), मारुति सुजुकी, टाइटन, अदाणी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, LTIमाइंडट्री, श्रीराम फाइनेंस, JSW एनर्जी और पॉलीकैब शामिल हैं।

इसके अलावा इसके मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट से कुल 10 शेयरों को चुना है। इनमें HDFC AMC, कोफोर्ज, पेज इंडस्ट्रीज, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, JK सीमेंट्स, इप्का लैब्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, ब्रिगेड, एंजल वन और हैप्पी फोर्जिंग्स जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि इन सभी कंपनियों की अपनी सेक्टर में मजबूत उपस्थित और लॉन्ग टर्म में ये निवेशकों का अच्छा रिटर्न दे सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें