गिरते शेयर बाजार में कहां पैसे लगाएं? अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की एक रिपोर्ट आपके काम आ सकती है। ब्रोकरेज का कहना है भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ महीनों में भारी गिरावट देखी गई है, लेकिन अब ये गिरावट अपने अंतिम चरण में हो सकती है। ब्रोकरेज का कहना है कि बाजार की गिरावट ने कई मजबूत कंपनियों के शेयरों को आकर्षक स्तर पर ला दिया है, जिनमें अब निवेश के मौके दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही इस मोतीलाल ओसवाल नेअपने पंसदीदा शेयरों की लिस्ट भी जारी की है।