नोएडा स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी Mphasis के शेयरों में आज 22 अगस्त को करीब 4 फीसदी तक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 1.23 फीसदी की बढ़त के साथ 3073 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 3152.30 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इस शेयर को Buy रेटिंग के साथ अपग्रेड किया है। इस खबर के बीच आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 58073.62 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 2068.45 रुपये है।
