Mphasis Shares: आईटी सेक्टर की कंपनी एमफैसिस लिमिटेड (Mphasis Ltd) के शेयरों में सोमवार को 4.5% से अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। मॉर्गन स्टैनली ने एमफैसिस के शेयरों के लिए अब 3,625 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो पहले 3,500 रुपये था। यह नया टारगेट प्राइस, एमफैसिस के शेयरों में शुक्रवार के बंद भाव से करीब 30% तक की उछाल की संभावना दिखाता है।