Get App

Mphasis Shares: 30% चढ़ सकता है इस आईटी कंपनी का शेयर, मॉर्गन स्टैनली ने 5 कारणों से लगाया दांव

Mphasis Shares: आईटी सेक्टर की कंपनी एमफैसिस लिमिटेड (Mphasis Ltd) के शेयरों में सोमवार को 4.5% से अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। मॉर्गन स्टैनली ने एमफैसिस के शेयरों के लिए अब 3,625 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 2:25 PM
Mphasis Shares: 30% चढ़ सकता है इस आईटी कंपनी का शेयर, मॉर्गन स्टैनली ने 5 कारणों से लगाया दांव
Mphasis Shares: मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि एमफैसिस के शेयर ब्रेकआउट की स्थिति में है

Mphasis Shares: आईटी सेक्टर की कंपनी एमफैसिस लिमिटेड (Mphasis Ltd) के शेयरों में सोमवार को 4.5% से अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। मॉर्गन स्टैनली ने एमफैसिस के शेयरों के लिए अब 3,625 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो पहले 3,500 रुपये था। यह नया टारगेट प्राइस, एमफैसिस के शेयरों में शुक्रवार के बंद भाव से करीब 30% तक की उछाल की संभावना दिखाता है।

मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि “एमफैसिस के शेयर ब्रेकआउट की स्थिति में है। कंपनी के लिए माइक्रो फैक्टर्स सही दिशा में जा रहे हैं। अगर ब्याज दरों में कटौती होती है तो यह इसके शेयर को अतिरिक्त सपोर्ट मुहैया कराएगा।”

ब्रोकरेज ने एमफैसिस के शेयरों के लिए 5 बड़े ट्रिगर्स बताए हैं, जिसके चलते इसमें आने वाले दिनों में तेजी देखने को मिल सकती है-

1. कंपनी की प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन मजबूत हो रही है, जिससे भविष्य की कमाई का अनुमान बेहतर हो रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें