Credit Cards

MRF Q2 Results: Q2 में घटा मुनाफा, डिविडेंड का ऐलान, ऐसी रही एमआरएफ की सितंबर तिमाही

MRF Q2 Results: सितंबर तिमाही में टायर कंपनी एमआरएफ का मुनाफा गिर गया लेकिन रेवेन्यू में तेजी आई। हालांकि नतीजे चौंकाने वाले नहीं रहे। कंपनी ने नतीजे के साथ-साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट फिक्स हो चुकी है। जानिए कि कितना डिविडेंड मिलेगा और रिकॉर्ड डेट क्या है और नतीजे चौंकाने वाले क्यों नहीं हैं?

अपडेटेड Nov 08, 2024 पर 4:07 PM
Story continues below Advertisement
MRF Q2 Results: सितंबर तिमाही में एमआरएफ का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20.4 फीसदी गिरकर 455 करोड़ रुपये पर आ गया।

MRF Q2 Results: टायर कंपनी एमआरएफ के लिए सितंबर तिमाही मिली-जुली रही। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2024 में इसका शुद्ध मुनाफा गिर गया लेकिन रेवेन्यू में तेजी आई। हालांकि नतीजे चौंकाने वाले नहीं रहे और यह उम्मीद के मुताबिक रही। कंपनी ने नतीजे के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया। इस कमजोर नतीजे का शेयरों पर तगड़ा झटका दिखा और यह करीब 3 फीसदी टूट गया। एमआरएफ के शेयर आज BSE पर 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 1,19,186.30 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 2.86 फीसदी टूटकर 1,17,500.00 रुपये के भाव तक आ गया था। इसके शेयर ₹1,51,445 की रिकॉर्ड हाई से करीब 22 फीसदी नीचे हैं।

MRF Q2 Results: कैसी रही सितंबर तिमाही?

सितंबर तिमाही में एमआरएफ का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20.4 फीसदी गिरकर 455 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि इस गिरावट के बावजूद यह एनालिस्ट्स के औसतन अनुमान 434 करोड़ रुपये मुनाफे से अधिक ही है। इस दौरान एमआरएफ का रेवेन्यू 11.1 फीसदी बढ़कर 6760 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जोकि 6850 करोड़ रुपये के अनुमान से कम रही। ऑपरेटिंग लेवल की बात करें तो EBITDA इस दौरान 14 फीसदी गिरकर 973.6 करोड़ रुपये पर आ गया जोकि 960 करोड़ रुपये के अनुमान से थोड़ा अधिक रहा। इस दौरान मार्जिन 4 फीसदी से अधिक फिसलकर 14.4 फीसदी पर आ गया।


डिविडेंड के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट?

एमआरएफ ने नतीजे के साथ-साथ हर शेयर पर 3 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दी गई है और यह 19 नवंबर 2024 है। इसे शेयरहोल्डर्स के खाते में 29 नवंबर तक क्रेडिट कर दिया जाएगा।

Waaree Energies Shares: ट्रंप की इस बात ने तोड़ दिए शेयर, दो ही दिन में आया 10% नीचे

RVNL Share Price: कमजोर तिमाही नतीजे ने बनाया तगड़ा दबाव, धड़ाम से 7% टूट गए शेयर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।