Mrs Bectors Food Share Price: पैकेज्ड फूड्स इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशियलिटीज (Mrs Bectors Food Specialities) के शेयरों में लगातार तीसरे कारोबारी दिन आज खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। कंपनी ने 25 मई को वित्तीय नतीजे जारी किए थे। इसके बाद से तो जैसे शेयरों को पंख लग गए। मार्च तिमाही के रिकॉर्ड टर्नओवर और प्रॉफिट के चलते शेयरों की खरीदारी बढ़ गई और तीन दिनों में यह करीब 23 फीसदी उछलकर आज इंट्रा-डे में 813.70 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई और दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 6.01 फीसदी के उछाल के साथ 760 रुपये (Mrs Bectors Food Specialities Share Price) पर बंद हुआ।
कैसी रही Mrs Bectors Food के लिए मार्च तिमाही
मार्च तिमाही में मिसेज बेक्टर्स फूड को मार्च तिमाही में 27.7 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ जो सालाना आधार पर 171 फीसदी अधिक रहा। समान अवधि में इसका रेवेन्यू 37.2 फीसदी उछलकर 346.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका EBITDA भी 89.5 फीसदी बढ़कर 48.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA मार्जिन 3.80 फीसदी सुधरकर 13.9 फीसदी पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर 1.75 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है जिसे बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
मिसेज बेक्टर्स फूड उत्तर भारत में प्रीमियम और मिड-प्रीमियम बिस्किट सेगमेंट की दिग्गज कंपनी है। यह क्रेमिका (Cremica) ब्रांड नाम से अपने प्रोडक्ट की बिक्री करती है। इसके अलावा यह इंग्लिश ओवन (English Oven) ब्रांड की दिग्गज बेकरी कंपनी है। इसका बिस्किट से 76 फीसदी रेवेन्यू देश के उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी इलाके से आता है। इसके अलावा यह पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, यूपी, उत्तराखंड समेत कुछ राज्यों में टॉप की तीन सबसे बड़ी बिस्किट कंपनियों में शुमार है। इसके बेकरी कारोबार की बात करें को बन और ब्रेड के लिए इसकी बड़ी क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) ग्राहकों से कारोबारी संबंध हैं।
शेयरों की बात करें तो पिछले साल 20 जून 2022 को यह 245 रुपये पर था जो एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद 11 महीने में यह 230 फीसदी उछलकर आज 807.90 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।