Get App

MSCI के ग्लोबल इंडेक्स से ये शेयर अंदर-बाहर, आपके पोर्टफोलियो में है कोई?

अमेरिकन फाइनेंस कंपनी MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में बड़े बदलाव हुए हैं। ये बदलाव सिंतबर से प्रभावी होंगे। इसमें क्या बदलाव होना है, इसे लेकर इस महीने रिव्यू हुआ है औऱ एमएससीआई ने आज इसे लेकर कुछ खुलासा किया है। ग्लोबल इंडेक्स में शामिल होने या इससे निकलने पर शेयरों की खरीदारी या बिकवाली होने लगती है। कुछ शेयरों को शामिल होने को ब्रोकरेज सरप्राइज मान रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 11, 2023 पर 8:55 AM
MSCI के ग्लोबल इंडेक्स से ये शेयर अंदर-बाहर, आपके पोर्टफोलियो में है कोई?
MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में कुछ शेयरों को शामिल किया जा रहा है तो कुछ को निकाला जा रहा है। यह रूटीन है। हालांकि नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक आरईसी और सुप्रीम इंडस्ट्रीज का इस इंडेक्स में शामिल होना किसी सरप्राइज से कम नहीं है।

अमेरिकन फाइनेंस कंपनी MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC), रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन (REC), एस्ट्रल (Astral) और अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) जैसे शेयर भी शामिल होंगे। एमएससीआई ने आज इस महीने के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स रिव्यू का खुलासा कर दिया। यह इंडेक्स 1 सितंबर 2023 से प्रभावी हो जाएगा। इस ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) और एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) को भी शामिल किया गया है। वहीं इस इंडेक्स रिव्यू के दौरान कुछ शेयरों को झटका भी लगा है जैसे कि सीमेंट कंपनी एसीसी को लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।

अंदर-बाहर होने से निवेश पर कितना होगा असर

ग्लोबल इंडेक्स में शामिल होने या इससे निकलने पर शेयरों की खरीदारी या बिकवाली होने लगती है। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक एमएससीआई के इस ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल होने के बाद पीएफसी में 20.3 करोड़ डॉलर का निवेश और एचडीएफसी एएमसी में 15.3 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। इसके अलावा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में 20.4 करोड़ डॉलर, अशोक लीलैंड में 19.6 करोड़ डॉलर, कमिन्स इंडिया में 17.3 करोड़ डॉलर और एस्ट्रल में 17 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। वहीं दूसरी तरफ एसीसी ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स से बाहर हुआ है तो इससे करीब 9.2 करोड़ डॉलर का निवेश बाहर जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें