अमेरिकन फाइनेंस कंपनी MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC), रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन (REC), एस्ट्रल (Astral) और अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) जैसे शेयर भी शामिल होंगे। एमएससीआई ने आज इस महीने के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स रिव्यू का खुलासा कर दिया। यह इंडेक्स 1 सितंबर 2023 से प्रभावी हो जाएगा। इस ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) और एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) को भी शामिल किया गया है। वहीं इस इंडेक्स रिव्यू के दौरान कुछ शेयरों को झटका भी लगा है जैसे कि सीमेंट कंपनी एसीसी को लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।