BSE, वोल्टास, एल्केम लैबोरेटरीज, कल्याण ज्वैलर्स और ओबेरॉय रियल्टी जैसे नाम अब MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स का हिस्सा होंगे। 7 नवंबर को इंडेक्स में हुए फेरबदल के बाद एडजस्टमेंट्स 25 नवंबर को होंगे। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अनुसार, भारत में रीबैलेंस के माध्यम से FII पैसिव फ्लो में लगभग 2.5 अरब डॉलर का शुद्ध इनफ्लो दिखने की उम्मीद है। नए बदलाव के तहत 5 इनक्लूजन और जीरो एक्सक्लूजन के साथ MSCI स्टैंडर्ड इंडेक्स में भारत का नेट स्टॉक काउंट 156 होगा।
