MSCI Rebalancing: नुवामा रिसर्च (Nuvama Research) की एक हालिया रिपोर्ट की मानें तो, पेटीएम (Paytm) और नायका (Nykaa) समेत 14 शेयरों में आने वाले दिनों में करोड़ो डॉलर का विदेशी निवेश आता हुआ दिख सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक, मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशल (MSCI) कल 14 मई को अपने ग्लोबल स्टैंडर्ड और स्मॉलकैप इंडेक्स में बदलाव का ऐलान कर सकती है। नुवामा रिसर्च ने कहा कि इस बदलाव के बाद, पेटीएम (One 97 Communications) और नायका (FSN E-commerce Ventures) के शेयरों को MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है।
