Get App

MSCI Rejig: पेटीएम समेत इन 14 शेयरों में आ सकता है बड़ा विदेशी निवेश, कल 14 मई को होगा अहम ऐलान

MSCI Rebalancing: नुवामा रिसर्च (Nuvama Research) की एक हालिया रिपोर्ट की मानें तो, पेटीएम (Paytm) और नायका (Nykaa) समेत 14 शेयरों में आने वाले दिनों में करोड़ो डॉलर का विदेशी निवेश आता हुआ दिख सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक, मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशल (MSCI) कल 14 मई को अपने ग्लोबल स्टैंडर्ड और स्मॉलकैप इंडेक्स में बदलाव का ऐलान कर सकती है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 13, 2025 पर 3:36 PM
MSCI Rejig: पेटीएम समेत इन 14 शेयरों में आ सकता है बड़ा विदेशी निवेश, कल 14 मई को होगा अहम ऐलान
MSCI Rebalancing: MSCI के स्मॉलकैप इंडेक्स में 11 शेयर शामिल हो सकते हैं

MSCI Rebalancing: नुवामा रिसर्च (Nuvama Research) की एक हालिया रिपोर्ट की मानें तो, पेटीएम (Paytm) और नायका (Nykaa) समेत 14 शेयरों में आने वाले दिनों में करोड़ो डॉलर का विदेशी निवेश आता हुआ दिख सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक, मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशल (MSCI) कल 14 मई को अपने ग्लोबल स्टैंडर्ड और स्मॉलकैप इंडेक्स में बदलाव का ऐलान कर सकती है। नुवामा रिसर्च ने कहा कि इस बदलाव के बाद, पेटीएम (One 97 Communications) और नायका (FSN E-commerce Ventures) के शेयरों को MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है।

नुवामा ने बताया कि इन बदलावों का ऐलान 14 मई को होगा और इंडेक्स पर फ्लो आधारित बदलाव 30 मई से लागू होगा, जबकि रीबैलेंसिंग 3 जून को प्रभावी होगी।

कौन-कौन से शेयर हो सकते हैं शामिल?

नुवामा ने अपनी रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि मई में होने वाले फेरबदल के दौरान कुल तीन शेयरों- कोरोमंडल इंटरनेशनल, वन 97 कम्युनिकेशन और FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स को MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर थर्मैक्स को इस इंडेक्स से बाहर रखा जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें