MSCI Rejig: मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल यानी MSCI अपने इंडेक्सों में आज 25 नवंबर को बदलाव करने वाली है। इस बदलाव के तहत कई शेयर इन इंडेक्सों मे शामिल किए जाएंगे, वही कई शेयर इससे बाहर हो जाएंगे। MSCI हर तीन महीने में यह बदलाव करती है। मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो इस बार के बदलाव से भारतीय शेयर बाजार को काफी फायदा होने वाला है और यहां विदेशी पैसिव म्यूचुअल फंडों की ओर से करीब 2.5 अरब डॉलर (करीब 21,000 करोड़ रुपये) का निवेश आ सकता है। खास तौर से HDFC बैंक पर सबकी नजरें होंगी क्योंकि इस बदलाव में उसका वेटेज इस इंडेक्स में बढ़ने वाला है।