Get App

MSCI Rejig: फरवरी में दौड़ेंगे ये 8 शेयर? एक ऐलान से आ सकता है ₹11,250 करोड़ का निवेश

MSCI Rejig: शेयर बाजार में अभी गिरावट का माहौल है। आज 13 जनवरी को बाजार ने कुछ वापसी जरूर की, लेकिन यह तेजी कितनी टिक पाएगी, यह देखा जाना बाकी है। इस बीच एक ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल की एक रिपोर्ट आई है, जिसके मुताबिक फरवरी महीने के अंत या मार्च महीने की शुरुआत में कम से कम 8 शेयरों में अच्छी खासी हलचल देखने को मिल सकती है। इनमें कोफोर्ज, फोर्टिस हेल्थकेयर, पेटीएम और कोरोमंडल इंटरनेशनल जैसे कई नाम शामिल हैं

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 14, 2025 पर 6:25 PM
MSCI Rejig: फरवरी में दौड़ेंगे ये 8 शेयर? एक ऐलान से आ सकता है ₹11,250 करोड़ का निवेश
MSCI इंडेक्स में शामिल होने से कोफोर्ज के शेयर में करीब 2,500 करोड़ रुपये का निवेश आ सकता है

MSCI Rejig: शेयर बाजार में अभी गिरावट का माहौल है। आज 13 जनवरी को बाजार ने कुछ वापसी जरूर की, लेकिन यह तेजी कितनी टिक पाएगी, यह देखा जाना बाकी है। इस बीच एक ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल की एक रिपोर्ट आई है, जिसके मुताबिक फरवरी महीने के अंत या मार्च महीने की शुरुआत में कम से कम 8 शेयरों में अच्छी खासी हलचल देखने को मिल सकती है। इनमें कोफोर्ज, फोर्टिस हेल्थकेयर, पेटीएम और कोरोमंडल इंटरनेशनल जैसे कई नाम शामिल हैं।

मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) अपने इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स में फरवरी महीने में बदलाव करने वाली है। JM फाइनेंशियल का कहना है कि इस बदलाव के दौरान कम से कम 8 नए शेयरों को इंडेक्स में शामिल किया है। भारत के शेयर बाजार में कई विदेशी म्यूचुअल फंड इसी MSCI इंडेक्स के आधार पर पैसा लगाते हैं। ऐसे में इस इंडेक्स में किसी भी तरह के बदलाव पर सबकी नजरे टिकीं रहती हैं।

MSCI अपने इंडिया स्टैंडर्स इंडेक्स में 11 फरवरी को बदलाव का ऐलान करेगी और जो भी बदलाव होंगे वे 3 मार्च से लागू हो जाएंगे। JM फाइनेंशियल ने कहा कि कोफोर्ज, फोर्टिस हेल्थकेयर, पेटीएम और कोरोमंडल इंटरनेशनल के इस इंडेक्स में शामिल होने की सबसे अधिक संभावना है। इसके अलावा फेडरल बैंक, ब्लू स्टार, जीई वर्नोवा टीडी इंडिया और यूनो मिंडा के भी इस इंडेक्स में शामिल होने की संभावना है, लेकिन ये संभावना थोड़ी कम हैं।

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि मौजूदा शेयर प्राइस के आधार पर इन आठों शेयरों में कुल करीब 1.3 अरब डॉलर (करीब 11,250 करोड़ रुपये) का निवेश, विदेशी पैसिव म्यूचुअल फंडों की ओर से आ सकता है। सबसे अधिक करीब 2,500 करोड़ रुपये का निवेश कोफोर्ज में आने की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें