MSCI Rejig: शेयर बाजार में अभी गिरावट का माहौल है। आज 13 जनवरी को बाजार ने कुछ वापसी जरूर की, लेकिन यह तेजी कितनी टिक पाएगी, यह देखा जाना बाकी है। इस बीच एक ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल की एक रिपोर्ट आई है, जिसके मुताबिक फरवरी महीने के अंत या मार्च महीने की शुरुआत में कम से कम 8 शेयरों में अच्छी खासी हलचल देखने को मिल सकती है। इनमें कोफोर्ज, फोर्टिस हेल्थकेयर, पेटीएम और कोरोमंडल इंटरनेशनल जैसे कई नाम शामिल हैं।
