MTAR Tech Q1 Result: क्लीन एनर्जी और डिफेंस सेक्टर के लिए प्रिसिशन इंजीनियप्ड सिस्टम बनाने वाली MTAR Technologies के लिए जून 2024 तिमाही खास नहीं रही। जून तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 80 फीसदी गिर गया और EBITDA भी इस दौरान आधा रह गया। अब कंपनी के मैनेजमेंट का मानना है कि सितंबर तिमाही में इसे रिकॉर्ड रेवेन्यू हासिल हो सकता है। शेयरों की बात करें तो इसके शेयर बुधवार 13 अगस्त को BSE पर 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 1783.40 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। इस महीने यह 5 फीसदी से अधिक गिर चुका है। पिछले साल 11 सितंबर 2023 को इसके शेयर एक साल के हाई 2920 रुपये और इस साल 4 जून 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 1601 रुपये पर थे।
