Get App

MTAR Tech Q1 Result: जून तिमाही में 78% गिरा मुनाफा, अब सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू की उम्मीद

MTAR Tech Q1 Result: डिफेंस सेक्टर की कंपनी MTAR Technologies का जून 2024 तिमाही में मुनाफा 77 फीसदी गिर गया और रेवेन्यू भी 16 फीसदी से अधिक गिर गया। हालांकि अब कंपनी का कहना है कि सितंबर तिमाही में इसका रेवेन्यू रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच सकता है। जानिए कंपनी के लिए चालू वित्त वर्ष की शुरुआत कैसी रही और आगे कैसा रुझान है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 14, 2024 पर 7:47 AM
MTAR Tech Q1 Result: जून तिमाही में 78% गिरा मुनाफा, अब सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू की उम्मीद
MTAR Tech Q1 Result: जून 2024 तिमाही में MTAR Tech का मुनाफा सालाना आधार पर 77.07 फीसदी गिरकर 4.54 करोड़ रुपये आ गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 16.11 फीसदी गिरकर 125.97 करोड़ रुपये पर आ गया।

MTAR Tech Q1 Result: क्लीन एनर्जी और डिफेंस सेक्टर के लिए प्रिसिशन इंजीनियप्ड सिस्टम बनाने वाली MTAR Technologies के लिए जून 2024 तिमाही खास नहीं रही। जून तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 80 फीसदी गिर गया और EBITDA भी इस दौरान आधा रह गया। अब कंपनी के मैनेजमेंट का मानना है कि सितंबर तिमाही में इसे रिकॉर्ड रेवेन्यू हासिल हो सकता है। शेयरों की बात करें तो इसके शेयर बुधवार 13 अगस्त को BSE पर 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 1783.40 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। इस महीने यह 5 फीसदी से अधिक गिर चुका है। पिछले साल 11 सितंबर 2023 को इसके शेयर एक साल के हाई 2920 रुपये और इस साल 4 जून 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 1601 रुपये पर थे।

MTAR Tech Q1 Result की खास बातें

जून 2024 तिमाही में इसका मुनाफा सालाना आधार पर 77.07 फीसदी गिरकर 4.54 करोड़ रुपये आ गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 16.11 फीसदी गिरकर 125.97 करोड़ रुपये पर आ गया। EBITDA की बात करें तो यह 51.9 फीसदी गिरकर 16.6 करोड़ रुपये पर आ गया। EBITDA मार्जिन की बात करें तो सालाना आधार पर यह 22.6 फीसदी से गिरकर 12.9 फीसदी पर आ गया।

अब आगे क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें