MTAR Tech Shares: डिफेंस और हाई-टेक इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी MTAR टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में आज 5 अगस्त को जबरदस्त उछाल देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 11 फीसदी तक उछलकर 1,600 रुपये के पार पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया। MTAR Tech ने मंगलवार को मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए। इसमें उसका प्रदर्शन पिछले साल की तुलना में कहीं बेहतर रहा।