Get App

Mukul Agrawal Portfolio: जून तिमाही में आठ नए स्टॉक्स शामिल, तो दो शेयर हुए गायब, मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

Mukul Agrawal Portfolio: सेबी के नियमों के मुताबिक 1% से अधिक होल्डिंग का खुलासा करना अनिवार्य होता है। इससे ही सामने आता है कि किसी निवेशक के पास किसी कंपनी के कितने शेयर हैं। अब कंपनियां जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा कर रही हैं जिससे सामने आया है कि दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियों में बड़ा बदलाव हुआ है। डिटेल्स में पढ़ें

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 10:46 AM
Mukul Agrawal Portfolio: जून तिमाही में आठ नए स्टॉक्स शामिल, तो दो शेयर हुए गायब, मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से
Mukul Agrawal Portfolio: मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में शामिल एक स्टॉक का वजन बढ़ा है तो दूसरी तरफ पांच स्टॉक्स का वजन हल्का हुआ है। वहीं दो स्टॉक्स तो ऐसे रहे, जो अब उनके पोर्टफोलियो में नहीं दिख रहा है यानी कि या तो उन्होंने पूरी हिस्सेदारी बेच दी है या 1% से कम कर दी है।

Mukul Agrawal Portfolio: दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में जून तिमाही में काफी बदलाव हुए। उनके पोर्टफोलियो में अब आठ नए स्टॉक्स दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पहले से ही पोर्टफोलियो में शामिल कुछ स्टॉक्स के वेटेज में बदलाव भी हुआ। मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में शामिल एक स्टॉक का वजन बढ़ा है तो दूसरी तरफ पांच स्टॉक्स का वजन हल्का हुआ है। वहीं दो स्टॉक्स तो ऐसे रहे, जो अब उनके पोर्टफोलियो में नहीं दिख रहा है यानी कि या तो उन्होंने पूरी हिस्सेदारी बेच दी है या 1% से कम कर दी है।

कौन-कौन से नए स्टॉक्स हुए पोर्टफोलियो में शामिल?

जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में वेलर एस्टेट (Valor Estate) के 65 लाख शेयर (1.2% हिस्सेदारी), जेएंडके बैंक (J&K Bank) के 1.40 करोड़ शेयर (1.3% हिस्सेदारी) और शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स (Sarda Energy & Minerals) के 40 लाख शेयर (1.1% हिस्सेदारी) शामिल हुए हैं। इनके अलावा मुकुल अग्रवाल ने जून तिमाही में वेंट (Wendt) के 50 हजार शेयर (2.5% हिस्सेदारी), तत्व चिंतन फार्मा (Tatva Chintan Pharma) के 3 लाख शेयर (1.3% हिस्सेदारी), यथार्थ हॉस्पिटल (Yatharth Hospital) के 11 लाख शेयर (1.1% हिस्सेदारी), वनसोर्स स्पेशल्टी फार्मा (OneSource Specialty Pharma) के 13 लाख शेयर (1.1% हिस्सेदारी) और मूनलिथिक (Monolithisch) के 5 लाख शेयर (2.3% हिस्सेदारी) खरीदे।

इन शेयरों के वेटेज में हुआ बदलाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें