NBCC Share Price: एनबीसीसी इंडिया (NBCC India) एक पब्लिक सेक्टर कंपनी है, जो भारत के शहरी और आवास मामलों के मंत्रालय के तहत आती है। हाल ही में इस कंपनी को गृह मंत्रालय के तहत आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ बॉर्डर मैनेजमेंट से 448.02 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला है, जिसके बाद से इसके शेयर फोकस में है। कंपनी को यह मिजोरम में भारत-बांग्लादेश की सीमा के करीब 88.58 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने के लिए मिला है। NBCC ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है। NBCC का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 6,430 हजार करोड़ रुपये है।
NBCC के शेयर सोमवार 3 अप्रैल को एनएसई पर 0.71% की तेजी के साथ 35.70 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों का पिछले एक साल का उच्च-स्तर 43.75 रुपये, जबकि पिछले एक साल का सबसे निचला स्तर 26.55 रुपये है। फिलहाल NBCC के शेयर अपने पिछले एक साल के निचले स्तर से करीब 34.27% ऊपर कारोबार कर रहे हैं।
NBCC के शेयर पहली बार एनएसई पर अप्रैल 2012 में सूचीबद्ध हुए थे। तब से अबतक यह अपने निवेशकों को करीब 465% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है।
इस मिडकैप-शेयर के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो, सिर्फ पिछले 5 दिनों में इसका शेयर करीब 9.01% बढ़ा है। हालांकि पिछले एक महीने में इसमें 0.28% की गिरावट आई है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 11.21% बढ़ा है।
NBCC मुख्य रूप से तीन बिजनेस सेगमेंट में कारोबार करती है। पहला- प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC), जिसमें सरकारी संपत्तियों का पुनर्विकास शामिल है। दूसरा- इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) और तीसरा- रियल एस्टेड डेवलपमेंट। कंपनी का दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 10% गिरकर 87.03 करोड़ रुपये रहा था। जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 96.98 करोड़ रुपये था।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।