Multibagger Defence PSU: मिड कैप एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर के इस PSU स्टॉक ने पिछले 1 साल में 103 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि अब इस शेयर में बड़ी गिरावट आ सकती है। इस स्टॉक का नाम है- गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE)। बीते शुक्रवार को इस शेयर में 0.05 फीसदी की मामूली तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1658.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 19,001 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 2834.60 रुपये और 52-वीक लो 648.05 रुपये है।
