Get App

GRSE Share: 1 साल में 103% रिटर्न, लेकिन अब 69% टूट सकता है भाव, ब्रोकरेज ने क्यों दी बेचने की सलाह?

पिछले कुछ समय से GRSE के शेयर दबाव में हैं और पिछले एक महीने में इसमें करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 81 फीसदी का तगड़ा मुनाफा कराया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 90 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसमें 103 फीसदी की तेजी देखी गई है

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Oct 06, 2024 पर 7:06 PM
GRSE Share: 1 साल में 103% रिटर्न, लेकिन अब 69% टूट सकता है भाव, ब्रोकरेज ने क्यों दी बेचने की सलाह?
Garden Reach Shipbuilders and Engineers ने पिछले 1 साल में 103 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।

Multibagger Defence PSU: मिड कैप एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर के इस PSU स्टॉक ने पिछले 1 साल में 103 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि अब इस शेयर में बड़ी गिरावट आ सकती है। इस स्टॉक का नाम है- गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE)। बीते शुक्रवार को इस शेयर में 0.05 फीसदी की मामूली तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1658.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 19,001 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 2834.60 रुपये और 52-वीक लो 648.05 रुपये है।

GRSE में कितनी आ सकती है गिरावट?

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने GRSE के शेयरों को बेचने की सलाह दी है और 515 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 69 फीसदी की बड़ी गिरावट आने की संभावना है। एनालिस्ट ने इसके लिए हाल ही में जियो-पॉलिटिकल टेंशन के कारण बांग्लादेश से ऑर्डर एग्जीक्यूशन में देरी को प्रमुख फैक्टर के रूप में बताया है।

GRSE को मिले हैं कई ऑर्डर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें