Multibagger Defence Stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो स्मॉलकैप डिफेंस स्टॉक अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड (AMS) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस शेयर ने अपने निवेशकों को कम समय में ही जबरदस्त रिटर्न दिया है। दिलचस्प बात यह है कि ऐसे समय में पूरे बाजार में बिकवाली का दबाव है, तब भी इस शेयर ने अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया है। पिछले एक महीने में इस स्टॉक में करीब 50 फीसदी की तेजी देखी गई है। आज 22 जनवरी को यह शेयर 3.19 फीसदी टूटकर 139.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
