Multibagger Shares: केमिकल सेक्टर में काम करने वाली गुलशन पॉलीओल्स (Gulshan Polyols) एक स्मॉल कैप कंपनी है, जिसका मार्केट वैल्यूएशन 1,370.59 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 3.45% की तेजी के साथ बंद हुए। यह तेजी कंपनी की ओर से बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट तय करने के बाद आई है। गुलशन पॉलीओल्स ने कुछ समय पहले शेयरधारकों को 1:5 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया था। अब इसी बोनस इश्यू के लिए योग्य शेयरधारकों की पहचान के उद्देश्य से कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है।