Get App

Multibagger: 3 साल में 740% चढ़ा शेयर, अब 1:5 अनुपात में बोनस शेयर देगी कंपनी, तय किया रिकॉर्ड डेट

Multibagger Shares: केमिकल सेक्टर में काम करने वाली गुलशन पॉलीओल्स (Gulshan Polyols) एक स्मॉल कैप कंपनी है, जिसका मार्केट वैल्यूएशन 1,370.59 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 3.45% की तेजी के साथ बंद हुए। यह तेजी कंपनी की ओर से बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट तय करने के बाद आई है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 02, 2023 पर 10:55 PM
Multibagger: 3 साल में 740% चढ़ा शेयर, अब 1:5 अनुपात में बोनस शेयर देगी कंपनी, तय किया रिकॉर्ड डेट
Gulshan Polyols के शेयर शुक्रवार को 3.45% बढ़कर 263.70 रुपये के भाव पर बंद हुए

Multibagger Shares: केमिकल सेक्टर में काम करने वाली गुलशन पॉलीओल्स (Gulshan Polyols) एक स्मॉल कैप कंपनी है, जिसका मार्केट वैल्यूएशन 1,370.59 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 3.45% की तेजी के साथ बंद हुए। यह तेजी कंपनी की ओर से बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट तय करने के बाद आई है। गुलशन पॉलीओल्स ने कुछ समय पहले शेयरधारकों को 1:5 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया था। अब इसी बोनस इश्यू के लिए योग्य शेयरधारकों की पहचान के उद्देश्य से कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है।

Gulshan Polyols ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया, "हम सूचित करना हैं कि कंपनी ने बोनस शेयर के लिए 21 जून की तारीख रिकॉर्ड डेट के रूप में तय की है। बोनस शेयर के तहत योग्य शेयरधारकों को 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक 5 शेयर पर, 1 रुपये के फेस वाला वैल्यू एक शेयर अतिरिक्त जारी किया जाएगा।"

इस खबर के बाद शुक्रवार 2 जून को बीएसई पर Gulshan Polyols के शेयर 3.45% की तेजी के साथ 263.70 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने के शेयरों का भाव लगभग सपाट रहा है। वहीं पिछले एक साल में यह 8.21% चढ़ा है।

हालांकि पिछले 3 साल में गुलशन पॉलीओल्स ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। आज से 3 साल पहले गुलशन पॉलीओल्स के शेयर बीएसई पर करीब 31.35 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जो अब बढ़कर 263.70 रुपये पर पहुंच गया है। इस तरह पिछले 3 साल में इसके निवेशकों को 741% का धांसू रिटर्न मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें