Multibagger IPO: दिवाली के मौके अगर आप किसी ज्लेवरी स्टॉक में किस्मत आजमाना चाहते हैं तो मोतीसंस ज्वैलर्स (Motisons Jewellers) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दिसंबर 2023 में लिस्टिंग के बाद इस आईपीओ ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। आज 31 अक्टूबर को कंपनी के शेयरों में 0.62 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक NSE पर 292.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2,879 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 329.85 रुपये और 52-वीक लो 88.85 रुपये है।
