Get App

Multibagger IPO: 10 महीने में ही 430% का बंपर रिटर्न, Q2 में मजबूत रहे कंपनी के नतीजे

Motisons Jewellers का आईपीओ दिसंबर 2023 में 52-55 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था। इसके शेयरों की 26 दिसंबर 2023 को शानदार लिस्टिंग हुई थी और इसने अपने निवेशकों का पैसा लगभग डबल कर दिया था। कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से करीब 98 प्रतिशत उछलकर 109 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2024 पर 3:02 PM
Multibagger IPO: 10 महीने में ही 430% का बंपर रिटर्न, Q2 में मजबूत रहे कंपनी के नतीजे
दिसंबर 2023 में लिस्टिंग के बाद इस आईपीओ ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है।

Multibagger IPO: दिवाली के मौके अगर आप किसी ज्लेवरी स्टॉक में किस्मत आजमाना चाहते हैं तो मोतीसंस ज्वैलर्स (Motisons Jewellers) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दिसंबर 2023 में लिस्टिंग के बाद इस आईपीओ ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। आज 31 अक्टूबर को कंपनी के शेयरों में 0.62 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक NSE पर 292.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2,879 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 329.85 रुपये और 52-वीक लो 88.85 रुपये है।

IPO निवेशकों को 430% का शानदार रिटर्न

इस कंपनी का आईपीओ दिसंबर 2023 में 52-55 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था। इसके शेयरों की 26 दिसंबर 2023 को शानदार लिस्टिंग हुई थी और इसने अपने निवेशकों का पैसा लगभग डबल कर दिया था। कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से करीब 98 प्रतिशत उछलकर 109 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। कंपनी के शेयरों में तेजी लिस्टिंग के बाद भी जारी रही और अब यह 292 रुपये के भाव पर पहुंच गया है।

जिन निवेशकों को आईपीओ के शेयर अलॉट हुए थे और जिन्होंने अब तक शेयर होल्ड किया है, वे एक साल से भी कम समय में करीब 430 फीसदी के मुनाफे पर बैठे हैं। वहीं, लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर 167 फीसदी भाग चुके हैं। मोतीसंस ने इस महीने की शुरुआत में 1 अक्टूबर 2024 को ₹329.90 का रिकॉर्ड हाई लेवल हासिल किया था। हालांकि, तब से इसमें करीब 13 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें