Multibagger Shares: एपीएल अपोलो ट्यूब्स (APL Apollo Tubes) एक मिडकैप कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 36.53 हजार करोड़ रुपये है। स्टील सेक्टर में कारोबार करने वाली इस कंपनी ने पिछले 3 सालों में अपने निवेशकों को 7 गुना से भी अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 12 सालों में तो इसने अपने निवेशकों के पैसों को करीब 93 गुना बढ़ा दिया है। इस दौरान इसके शेयरों की कीमत 14 रुपये से उछलकर 517 रुपये पर पहुंच गई है। कंपनी के शेयर शुक्रवार 1,317 जुलाई को एनएसई पर 0.90% की गिरावट के साथ 1,317.10 रुपये के पर बंद हुए।