Get App

21 रुपये का शेयर ₹138 पर पहुंचा, इस सरकारी कंपनी से निवेशकों ने जमकर बनाया पैसा

Multibagger Shares: सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को 550% से भी अधिक का मुनाफा कराया है। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 21 फीसदी से बढ़कर 131 रुपये के स्तर पर पर पहुंच गया है। RVNL के शेयर शुक्रवार 1 सितंबर को बीएसई पर 5.65 फीसदी की तेजी के साथ 138.45 रुपये के भाव पर बंद हुए

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 02, 2023 पर 11:29 PM
21 रुपये का शेयर ₹138 पर पहुंचा, इस सरकारी कंपनी से निवेशकों ने जमकर बनाया पैसा
Rail Vikas Nigam Ltd ने सिर्फ पिछले एक साल में 320 फीसदी का रिटर्न दिया है

Multibagger Shares: सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को 550% से भी अधिक का मुनाफा कराया है। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 21 फीसदी से बढ़कर 138 रुपये के स्तर पर पर पहुंच गया है। RVNL के शेयर शुक्रवार 1 सितंबर को बीएसई पर 5.65 फीसदी की तेजी के साथ 138.45 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि आज से 3 साल पहले, 4 सितंबर 2020 को इसके शेयर एनएसई पर महज 20.95 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। तब से अबतक इसके शेयरों की कीमत करीब 560% बढ़ चुकी है।

इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 3 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, और आज तक उस निवेश को बेचा नहीं होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू 560 फीसदी बढ़कर करीब 6.60 लाख रुपये हो गई होती। इसके मुकाबले सेंसेक्स ने इस दौरान सिर्फ 68 फीसदी का रिटर्न दिया है।

कंपनी के शेयरों का हालिया प्रदर्शन

RVNL के शेयरों का हालिया प्रदर्शन भी काफी दमदार है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 12.29 फीसदी की तेजी आई है। वहीं सिर्फ इस साल की शुरुआत से अबतक इस शेयर ने अपने निवेशकों को 101.97 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बस पिछले एक साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को 320% का रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें