Multibagger Shares: सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को 550% से भी अधिक का मुनाफा कराया है। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 21 फीसदी से बढ़कर 138 रुपये के स्तर पर पर पहुंच गया है। RVNL के शेयर शुक्रवार 1 सितंबर को बीएसई पर 5.65 फीसदी की तेजी के साथ 138.45 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि आज से 3 साल पहले, 4 सितंबर 2020 को इसके शेयर एनएसई पर महज 20.95 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। तब से अबतक इसके शेयरों की कीमत करीब 560% बढ़ चुकी है।
