Waree Renewable Shares: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी के शेयर बुधवार 13 सितंबर को दिन के कारोबार के दौरान करीब 2% तक उछल गए। कंपनी ने बताया कि उसे 52.6 मेगावॉट पीक (MWP) सोलर प्लांट लगाने का ऑर्डर मिला है और इस प्रोजेक्ट के इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। इसी खबर के बाद इसके शेयरों में तेजी आई थी। हालांकि कंपनी कारोबार के अंत इस तेजी को बरकरार नहीं रख सकी और बीएसई पर इसके शेयर 0.38 फीसदी बढ़कर 1,238.80 रुपये के भाव पर बंद हुए।
