Get App

3 साल में 7,900% रिटर्न! इस Multibagger कंपनी को अब सोलर प्रोजेक्ट के लिए बड़ा ऑर्डर

Multibagger Shares: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी के शेयर बुधवार 13 सितंबर को दिन के कारोबार के दौरान करीब 2% तक उछल गए। कंपनी ने बताया कि उसे 52.6 मेगावॉट पीक (MWP) सोलर प्लांट लगाने का ऑर्डर मिला है। पिछले 3 सालों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 7,900% से भी अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 13, 2023 पर 11:27 PM
3 साल में 7,900% रिटर्न! इस Multibagger कंपनी को अब सोलर प्रोजेक्ट के लिए बड़ा ऑर्डर
Multibagger Shares: इस शेयर ने पिछले 1 साल में 154% और 2 साल में 580% रिटर्न दिया है

Waree Renewable Shares: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी के शेयर बुधवार 13 सितंबर को दिन के कारोबार के दौरान करीब 2% तक उछल गए। कंपनी ने बताया कि उसे 52.6 मेगावॉट पीक (MWP) सोलर प्लांट लगाने का ऑर्डर मिला है और इस प्रोजेक्ट के इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। इसी खबर के बाद इसके शेयरों में तेजी आई थी। हालांकि कंपनी कारोबार के अंत इस तेजी को बरकरार नहीं रख सकी और बीएसई पर इसके शेयर 0.38 फीसदी बढ़कर 1,238.80 रुपये के भाव पर बंद हुए।

शेयर बाजार की जिन कंपनियों ने पिछले 3 सालों में अपने निवेशकों को सबसे अधिक रिटर्न दिया है, उनमें से एक वारी रिन्यूएबल भी है। आज से करीब 3 साल पहले, 11 सितंबर 2020 को बारी रिन्यूएबल का एक शेयर बीएसई पर 15.40 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिल रहा था, जो अब बढ़कर 1,238.80 रुपये पर पहुंच गया है। इस तरह पिछले 3 सालों में इस शेयर का भाव करीब 7,944 फीसदी बढ़ा है।

इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 3 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाया होता और आज तक उस निवेश को बनाए रखा होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू 7,944 फीसदी बढ़कर 80.44 लाख रुपये हो गई होती।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें