Chargesheet against Robert Vadra: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ब्रिटेन के हथियार डीलर संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ एक नई चार्जशीट दाखिल की है। अब चार्जशीट पर 6 दिसंबर को विचार किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार (20 नवंबर) को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट दाखिल दी गई। वाड्रा का बयान PMLA के तहत जुलाई में दर्ज किया गया था। यह मामला ब्रिटेन में प्रॉपर्टी खरीदने और उसमें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से संबंधित है। इसके तार भगोड़े हथियार डीलर संजय भंडारी से जुड़े हुए हैं।
