Dolphin Destinations in India: डॉल्फिन पानी में रहने वाला बेहद सुंदर और अनोखा जीव है। कई देशों में डॉल्फिन शो होते हैं जहां वह करतब दिखाती हैं और डांस भी करती हैं। आमतौर पर लोग इन्हें विदेशी बीचों या क्रूज ट्रिप्स से जोड़ते हैं, लेकिन भारत में भी कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जहां आप डॉल्फ़िन को करीब से देख सकते हैं। यहां वे अपनी प्राकृतिक जगह पर खुलकर खेलती हुई दिखाई देती हैं और यह अनुभव किसी भी प्रकृति प्रेमी के लिए यादगार हो सकता है।
