Get App

Dolphin in India: भारत की इन जगहों पर काफी करीब से दिखती हैं डॉल्फिन, शानदार होगा ये टूर

डॉल्फिन को आमतौर पर लोग इन्हें विदेशी बीचों या क्रूज ट्रिप्स से जोड़ते हैं, लेकिन भारत में भी कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जहां आप डॉल्फिन को करीब से देख सकते हैं। यहां वे अपनी प्राकृतिक जगह पर खुलकर खेलती हुई दिखाई देती हैं और यह अनुभव किसी भी प्रकृति प्रेमी के लिए यादगार हो सकता है

Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 4:31 PM
Dolphin in India: भारत की इन जगहों पर काफी करीब से दिखती हैं डॉल्फिन, शानदार होगा ये टूर
भारत में भी कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जहां आप डॉल्फ़िन को करीब से देख सकते हैं।

Dolphin Destinations in India: डॉल्फिन पानी में रहने वाला बेहद सुंदर और अनोखा जीव है। कई देशों में डॉल्फिन शो होते हैं जहां वह करतब दिखाती हैं और डांस भी करती हैं। आमतौर पर लोग इन्हें विदेशी बीचों या क्रूज ट्रिप्स से जोड़ते हैं, लेकिन भारत में भी कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जहां आप डॉल्फ़िन को करीब से देख सकते हैं। यहां वे अपनी प्राकृतिक जगह पर खुलकर खेलती हुई दिखाई देती हैं और यह अनुभव किसी भी प्रकृति प्रेमी के लिए यादगार हो सकता है।

चिलिका झील

ओडिशा की चिलिका झील, जिसे भारत की डॉल्फिन कैपिटल भी कहा जाता है। यहां डॉल्फ़िन खास तौर पर सतपद और रंभा के पास ज़्यादा नज़र आती हैं। नवंबर से फरवरी तक का ठंड का मौसम यहां घूमने का सबसे अच्छा समय होता है, क्योंकि इस दौरान सैकड़ों प्रवासी पक्षी भी झील की खूबसूरती बढ़ा देते हैं और डॉल्फिन देखने का अनुभव और भी खास बन जाता है।

बिहार का सुल्तानगंज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें